Monday, October 20, 2025
spot_img
HomeINDIAइंफोसिस के पूर्व CFO ने टोल प्लाजा को लेकर गडकरी से पूछा,...

इंफोसिस के पूर्व CFO ने टोल प्लाजा को लेकर गडकरी से पूछा, बेंगलुरु के साथ ऐसा भेदभाव क्यों?

Former Infosys CFO Mohandas Pai: इंफोसिस के पूर्व सीएफओ मोहनदास पाई ने बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास देवनहल्ली टोल प्लाजा की आलोचना की। उन्होंने केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से कहा कर्नाटक के साथ यह भेदभाव क्यों किया जा रहा है? उन्होंने टोल प्लाजा पर लगाए जा रहे चार्ज को तत्काल हटाने की मांग की है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर आंकड़ों के जरिए मंत्री नितिन गडकरी पर निशाना साधा है।मोहनदास पाई ने बताया कि साल 2023-24 के दौरान टोल प्लाजा ने 308 करोड़ रुपये की कमाई की। उन्होंने कहा कि भारत के किसी भी हवाई अड्डे के सामने टोल रोड नहीं है। ऐसे में बेंगलुरु के साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है? बता दें कि राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर लगा टोल प्लाजा एयरपोर्ट से ठीक पहले है। ऐसे में एयरपोर्ट पर आने जाने वाली हर गाड़ी से टोल लिया जाता है। जोकि आम लोगों के लिए काफी महंगा पड़ रहा है।

पिछले एक साल में मिला करोड़ों का राजस्व

पिछले एक साल में देवनहल्ली टोल प्लाजा से 1577 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है। जोकि चौंकाने वाला आंकड़ा है। इसके साथ ही उन्होंने सुझाव दिया कि इस टोल प्लाजा को बेल्लारी रोड पर लगाया जाना चाहिए। पाई ने तर्क देकर कहा कि वर्तमान जगह पर लगा टोल प्लाजा अनुचित है। उन्होंने कहा कि यह एकमात्र ऐसा हवाई अड्डा है जिसमें एंट्री से पहले टोल प्लाजा लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments