Saturday, June 14, 2025
spot_img
HomePOLITICSजनता से सुझाव लेने बाजारों में पहुंचे बीजेपी नेता

जनता से सुझाव लेने बाजारों में पहुंचे बीजेपी नेता

नई दिल्ली । संकल्प पत्र तैयार करने के लिए बीजेपी की तरफ से बनाई गई संकल्प पत्र समिति के सदस्य जनता से सुझाव लेने अलग अलग बाजारों में पहुंचे। समिति के संयोजक व साउथ दिल्ली सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने 17 प्रमुख बाजारों व ऑफिस एरिया में व्यापारियों से सुझाव मांगा। प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कनॉट प्लेस मार्केट के व्यापारियों से सुझाव मांगा। सांसद मनोज तिवारी, प्रवीण खंडेलवाल सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी अलग अलग बाजारों में गए और सुझाव मांगा। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष सचदेवा ने कहा कि दिल्ली को एक मॉडल सिटी के रूप में डिवेलप किया जाएगा। दिल्ली को बेहतर दिल्ली बनाने का संकल्प बीजेपी ने दिल्लीवालों के साथ मिलकर लिया है। केंद्रीय राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने वीथ्रीएस मॉल व निर्माण विहार में विधायक ओमप्रकाश शर्मा और अभय वर्मा के साथ लोगों से सुझाव मांगे। सांसद बांसुरी स्वराज ने करोल बाग व बीकानेरवाला चौक पर दुकानदारों से सुझाव मांगा। दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ग्रीन पार्क मेन मार्केट, पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, विधायक अजय महावर ने चांदनी चौक के व्यापारियों से संकल्प पत्र के लिए सुझाव मांगा। बीजेपी नेता कैलाश गहलोत व पूर्व विधायक अनिल शर्मा ने वसंत विहार के पास प्रिया शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों से सुझाव लिए। प्रदेश प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने आईटीओ पर लोगों से सुझाव लिए। इस दौरान सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि अरविंद केरजीवाल ने दिल्ली को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि मै 44 रातें दिल्ली की झुग्गियों में बीता चुका हूं। वहां लोगों के साथ हुई बातचीत के आधार पर यह यकीन के साथ कह सकता हूं कि पूरी दिल्ली में लोग आम आदमी पार्टी सरकार से त्रस्त हैं। नई दिल्ली ट्रेडर्स असोसिएशन अध्यक्ष अतुल गर्ग ने बीजेपी नेताओं को एक मेमोरेंडम भी सौंपा। उन्होंने तीन प्रमुख मांगे रखीं, जिसमें नई दिल्ली एरिया में प्रॉपर्टी टैक्स का भी एक मुद्दा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments