Tuesday, December 30, 2025
spot_img
HomeSportBCCI को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बयान, ट्रेविस हेड ने ICC को...

BCCI को लेकर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बयान, ट्रेविस हेड ने ICC को लेकर दिया मजेदार रिएक्शन

Australian Players On BCCI, ICC And Indian Cricket: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी भी इस बात को बखूबी जानते हैं कि बीसीसीआई सबसे ज्यादा अमीर और पॉवरफुर क्रिकेट बोर्ड है. इन दिनों भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 खेली जा रही है. इसी बीच ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने बीसीसीआई, भारतीय क्रिकेट टीम और आईसीसी को एक शब्द में बयां करते हुए रिएक्शन दिया. रिएक्शन देते वक्त ट्रेविस हेड ने तो मानिए महफिल ही लूट ली.

ABC स्पोर्ट पर बात करते हुए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने बीसीसीआई, आईसीसी और भारतीय क्रिकेट को ‘बड़ा’ कहा. फिर ट्रेविस हेड ने बीसीसीआई को ‘शासक’, आईसीसी को ‘दूसरा’ और भारतीय क्रिकेट को ‘मजबूत’ कहा.

फिर उस्मान ख्वाजा ने आईसीसी को ‘पास’ और भारतीय क्रिकेट को ‘टैलेंटेड’ कहा. फिर नाथन लियोन ने बीसीसीआई को ‘बड़ा’, आईसीसी को ‘बॉस’ और भारतीय क्रिकेट को ‘जुनूनी’ कहा. आगे बढ़ते हुए ग्लेन मैक्सवेल ने बीसीसीआई को ‘पॉवरफुल’, आईसीसी को ‘बॉस’ और भारतीय क्रिकेट को ‘कट्टर’ कहा.

ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने बीसीसीआई और भारतीय क्रिकेट को ‘पॉवरफुल’ कहा. स्टीव स्मिथ ने बीसीसीआई को ‘पॉवरहाउस’, आईसीसी को ‘लीडर’ कहा.

मेलबर्न में खेला जाएगा चौथा टेस्ट

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से शुरू होने वाला टेस्ट बॉक्सिंग डे टेस्ट होगा. इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें मेलबर्न में अभ्यास कर रही हैं. सीरीज का पिछला टेस्ट गाबा में खेला गया था, जो ड्रॉ पर खत्म हुआ था.

1-1 से बराबरी पर सीरीज 

गौरतलब है कि सीरीज में तीन मैच खेले जा चुके हैं, जिसके बाद दोनों टीमें 1-1 की बराबरी पर हैं. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने 295 रनों से जीत दर्ज की थी. फिर एडिलेड में खेले पिंक बॉल टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने शानदार वापसी करते हुए 10 विकेट से जीत अपने नाम की. इसके बाद गाबा में खेला गया तीसरा टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments