Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeSportअक्षर पटेल ने बेटे का नाम रखा 'रहस्यमयी', टीम इंडिया की जर्सी...

अक्षर पटेल ने बेटे का नाम रखा ‘रहस्यमयी’, टीम इंडिया की जर्सी में शेयर की पहली तस्वीर

Axar Patel Son Name Haksh Hindi Meaning: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने अपनी जिंदगी का सबसे खास पल सोशल मीडिया पर शेयर किया है. मंगलवार को उन्होंने अपने बेटे के जन्म की घोषणा की और अपने बेटे को पहली बार फैंस से मिलवाया. इसके साथ ही उन्होंने अपने बेटे का नाम भी बताया. अक्षर पटेल के बेटे का नाम हक्ष पटेल है. इस मौके पर अक्षर ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके बेटे हक्ष भारतीय टीम की छोटी जर्सी पहने नजर आ रहे हैं. यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है.

अक्षर का भावुक संदेश
अक्षर पटेल और उनकी पत्नी मेहा के लिए यह पल बेहद खास है. 19 दिसंबर को जन्मे हक्ष उनका पहला बच्चा है. अक्षर और मेहा ने जनवरी 2023 में शादी की थी, और अब उनके जीवन में यह नन्हा मेहमान खुशियां लेकर आया है.

अक्षर पटेल ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स और इंस्टाग्राम पर तस्वीर शेयर करते हुए भावुक शब्दों में लिखा, “वह अभी लेग साइड और ऑफ साइड को समझने की कोशिश कर रहा है, लेकिन हम आपको ब्लू में उससे मिलाने के लिए इंतजार नहीं कर सकते. दुनिया, मिलिए हक्ष पटेल से, भारत का सबसे छोटा लेकिन सबसे बड़ा फैन और हमारे दिल का सबसे खास हिस्सा.” इस पोस्ट ने फैंस और क्रिकेट जगत के लोगों का दिल जीत लिया.
हक्ष के नाम का अर्थ
अक्षर पटेल और मेहा ने अपने बेटे का नाम “हक्ष” रखा है. कई सोर्सेज से पता चलता है कि हक्ष का मतलब “आंखें” होता है. यह नाम उनके परिवार की गहरी सोच और प्यार को दर्शाता है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments