Saturday, June 14, 2025
spot_img
HomeINDIAPKL 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रचा, पहली...

PKL 2024: हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर इतिहास रचा, पहली बार चैंपियन बने

PKL 2024: प्रो कबड्डी लीग के 11 सीजन का खिताब हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को हराकर जीत लिया है। हरियाणा की टीम ने पहली बार इस खिताब को जीता है। पिछली बार हरियाणा स्टीलर्स की टीम उपविजेता रही थी, लेकिन इस बार उनके प्लेयर्स ने कोई कमी नहीं छोड़ी और खिताब पर कब्जा जमा लिया। वहीं हरियाणा के कोच मनप्रीत सिंह ने कोच के तौर पर पहली बार ट्रॉफी अपने नाम की है। पुणे में हुए PKL सीजन 11 के फाइनल मुकाबले में हरियाणा स्टीलर्स ने पटना पाइरेट्स को 32-23 से पटखनी दी।

हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स ने शुरुआत से ही अपना दबदबा कायम रखा। फाइनल मैच में शिवम पटारे ने दोनों टीमों के प्लेयर्स की तरफ से सबसे ज्यादा 9 अंक बटोरे। मोहम्मदरेजा शादलू ने 7 अंक हासिल किए। राहुल सतपाल और जयदीप ने भी इनका अच्छा साथ दिया और पटना पाइरेट्स के रेडर्स को रोके रखा। शिवम पटारे के आगे पटना के प्लेयर्स की एक ना चली।

पहले हॉफ के बाद दोनों टीमें 15-12 के स्कोर पर थीं और हरियाणा के पास बढ़त थी। हरियाणा स्टीलर्स के प्लेयर्स यहीं नहीं रुके और खिताब जीतने ही आए थे। दूसरे हॉफ में उन्होंने पटना के प्लेयर्स को कोई मौका नहीं दिया और दबदबा कायम किया। हरियाणा स्टीलर्स का डिफेंस बहुत ही शानदार था और उसका पटना पाइरेट्स के रेडर्स के पास कोई जवाब नहीं था। अंत में हरियाणा ने अपने विरोधी प्लेयर्स को टिकने ही नहीं दिया। इसी वजह से हरियाणा की टीम खिताब जीतने में सफल रही।

पटना पाइरेट्स की टीम इससे पहले तीन बार प्रो कबड्डी लीग का खिताब जीत चुकी थी, लेकिन इस बार वे चूक गए और ट्रॉफी उनके हाथ से निकल गई। पटना ने सीजन 3, 4 और 5 में लगातार खिताब जीते थे। उसके बाद वह सिर्फ एक बार फाइनल मुकाबला हारे थे। दूसरी तरफ हरियाणा और उनके कोच मनप्रीत का ये पहला खिताब है। वह अपने कोचिंग करियर में ये ट्रॉफी नहीं जीत पाए थे। पिछले सीजन हरियाणा को फाइनल में पुनेरी पलटन के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments