Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeEDITORIALपर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 से 20 जनवरी के बीच...

पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए 17 से 20 जनवरी के बीच वियतनाम में इंटरनेशनल कन्वेंशन

भोपाल । देश के ट्रेवल एजेंट्स के प्रमुख संगठन ट्रेवल एजेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (टाफी) और वियतनाम टूरिज्म बोर्ड मिलकर वियतनाम में एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन करने जा रहे हैं। 17 से 20 जनवरी के बीच वियतनाम के निंबिन राज्य में होने वाले इस कन्वेंशन में भोपाल सहित देश के 400 से ज्यादा एजेंट्स शामिल होंगे। इसका मकसद दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देना है।
टाफी के प्रदेश अध्यक्ष शैलेंद्र खरे ने बताया कि भारत और वियतनाम के बीच बहुत अच्छे संबंध हैं। हर साल लाखों पर्यटन वियतनाम से भारत आते और भारत से वियतनाम जाते हैं। दोनों देशों के बीच पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों के लिए ज्यादा सुविधा मुहैया करवाने के लिए इस कन्वेंशन का आयोजन होने जा रहा है। इसमें वियतनाम के पर्यटन मंत्रालय, एयरलाइंस, होटल एसोसिएशन और ट्रेवल एजेंट्स संगठनों के पदाधिकारी शामिल होंगे। भारत से इस सम्मेलन में भाग लेने के लिए 400 ट्रेवल एजेंट्स जा रहे हैं। फेडरेशन के सचिव अमोल कटारिया ने बताया कि इसमें एजेंट्स को वियतनाम के प्रमुख पर्यटन स्थलों के साथ ही ऐसे स्थान, जो ज्यादा लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन काफी सुंदर हैं, को भी दिखाया जाएगा, ताकि एजेंट्स पर्यटकों को बेहतर जानकारी दे सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments