Saturday, July 12, 2025
spot_img
HomeSportपूर्व सांसद तूफानी सरोज का बयान: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की...

पूर्व सांसद तूफानी सरोज का बयान: रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की सगाई की अफवाहें, खबरें झूठी

Rinku Singh: सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं कि टीम इंडिया के होनहार बल्लेबाज रिंकू सिंह ने उत्तर प्रदेश के मछली शहर लोकसभा क्षेत्र की सांसद प्रिया सरोज से सगाई कर ली है. वायरल हो रहे इस सनसनीखेज बयान के बीच अब प्रिया सरोज के पिता और पूर्व सांसद तूफानी सरोज का बयान सामने आया है. उन्होंने न्यूज इंटरव्यू के साथ हुई बातचीत के दौरान इस खबर का खंडन किया है. उनके मुताबिक रिंकू सिंह के घर वालों ने उनके बड़े दामाद से रिंकू और प्रिया के रिश्ते के बारे में बातचीत की है. जिसपर वह फिलहाल गंभीरता पूर्वक विचार कर रहे हैं. उनके मुताबिक सगाई की खबर सही नहीं है.

प्रिया सरोज ने बीजेपी नेता को दी थी शिकस्त
आपको जानकर हैरानी होगी कि प्रिया सरोज ने लोकसभा में एंट्री BJP के दिग्गज नेता बीपी सरोज को हराकर ली थी. प्रिया सरोज के पिता भी मछलीशहर लोकसभा सीट से तीन बार सांसद रह चुके हैं. उन्हें यहां पहली बार सफलता साल 1999 में मिली थी. उसके बाद वह 2004 और 2009 में भी इस सीट पर सफलता हासिल करने में कामयाब रहे.

रिंकू सिंह का क्रिकेट करियर 
वहीं बात करें रिंकू सिंह के बारे में तो उनकी गिनती मौजूदा समय में टीम इंडिया के होनहार खिलाड़ियों में होती है. देश के लिए उन्होंने अबतक कुल 30 T20 और दो वनडे मुकाबलों में हिस्सा लिया है. इस बीच वह T20 की 22 पारियों में 46.09 की औसत से 507 और वनडे की दो पारियों में 27.5 की औसत से 55 रन बनाने में कामयाब हुए हैं. रिंकू के नाम T20 में तीन अर्धशतक दर्ज है.

Previous articleअर्जेंटीना के फुटबॉलर माउरो इकार्डी और वांडा नारा के बीच तलाक, पत्नी पर साथी खिलाड़ी से रिश्ते का आरोप
Next articleख़ास ख़बर अब काम के आधार पर होगा प्रमोशन छत्तीसगढ़ के किसानों के लिए खुशखबरी: भूमि-रहित किसानों को मिलेंगे 10-10 हजार रुपए, इन्हें भी मिलेगी 10 हजार रुपए की सहायता स्वामित्व योजना से गांव और गरीब होंगे सशक्त, विकसित भारत का सफर होगा सुहाना : प्रधानमंत्री मोदी इंदौर सहित 6 जिलों में नहीं बनी सहमति छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाला: पूर्व चेयरमैन ने पेपर लीक कर अपने भतीजों को दिया, सीबीआई ने पेश की चार्जशीट 1 अप्रैल से लागू होगी नई गाइडलाइन… बिग बैश लीग में अंपायर का हैरान करने वाला फैसला, तीन छक्के खाने के बाद गेंदबाज को किया बाहर
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Too Many Requests