Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeWORLDसऊदी अरब में मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और रियाद के लिए...

सऊदी अरब में मौसम विभाग ने मक्का, मदीना और रियाद के लिए बारिश और ओले का अलर्ट जारी किया

मुस्लिम देश सऊदी अरब एक रेगिस्तानी इलाका है, जहां भीषण गर्मी पड़ती है, लेकिन देश में इस साल मौसम ने अजब ही करवट ली है. सऊदी अरब में जहां पहले बर्फबारी देखी गई, उसी के बाद लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा. हालांकि, एक बार फिर देश में भारी बारिश को लेकर एडवाइजरी जारी की गई है.

सऊदी अरब में पूरे साल भर बड़ी तादाद में तीर्थ यात्रियों का आना-जाना लगा रहता है. इसी बीच पवित्र शहर मक्का में एक बार फिर बाढ़ की संभावना जताई गई है. जहां हाल ही में 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बाढ़ देखी गई, हर तरफ सड़कों पर पानी भर गया था, गाड़ियां डूब गई थी, उसी के बाद एक बार फिर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.

बारिश को लेकर जारी किया गया अलर्ट
सऊदी में मौसम विभाग ने सोमवार तक देश के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. पवित्र शहर मक्का से लेकर अल लिथ और अल कुनफुदाह और रियाद में भी भारी बारिश, ओले पड़ने और तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है. सऊदी राष्ट्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (एनसीएम) ने गुरुवार को दक्षिण-पश्चिमी सऊदी अरब के जाजान, असीर और अल बहा के कुछ हिस्सों में भी बारिश होने की संभावना जताई है. इसी के साथ पूर्वी प्रांत के कुछ हिस्सों में कोहरा भी छा सकता है.

इसी के साथ मौसम विभाग ने देश के नॉर्थ के हिस्सों में भी बारिश की उम्मीद जताई है. अल जॉफ, मदीना, अल कासिम के कुछ हिस्सों में भी मध्य और तेज बारिश होने की उम्मीद जताई है. मक्का से लेकर मदीना और रियाद समेत कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावनाओं के बीच सऊदी में सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने लोगों के लिए सुरक्षा को देखते हुए अलर्ट जारी किया है.

सिविल डिफेंस के अधिकारियों ने लोगों से सतर्कता और सावधानी बरतने के लिए कहा है. सऊदी नागरिक सुरक्षा महानिदेशालय ने जनता से सावधानी बरतने, सुरक्षित स्थानों पर रहने और घाटियों सहित उन स्थलों से दूर रहने के लिए कहा है जो बाढ़ की चपेट में आ सकते हैं.

मक्का में हुई थी भारी बारिश
सऊदी अरब में इससे पहले 8 जनवरी को मक्का से लेकर जेद्दा, अल-बहा और असीर प्रांत में भारी बारिश देखने को मिली थी. जिससे इन इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन गए थे. सड़कों पर पानी भर गया था, गाड़ियां डूब गई थी. सोशल मीडिया पर बाढ़ की तस्वीरें तेजी से शेयर की गई थी. सऊदी अरब एक ड्राई एरिया है जहां भारी गर्मी महसूस की जाती है, लेकिन लगातार देश में बाढ़ और भारी बारिश जैसे हालात सामने आ रहे हैं.

सऊदी में जनवरी में आई बाढ़ से 4 महीने पहले सहारा रेगिस्तान में बाढ़ आई थी. जहां एक तरफ सऊदी में बाढ़ और भारी बारिश जैसे हालात बने हुए हैं, वहीं जून के महीने में देश में पड़ी भीषण गर्मी से कई लोगों की मौत हुई. हीटवेव के चलते हज के दौरान 1,300 से अधिक लोगों की मौत हुई, जिनमें से कई चिलचिलाती गर्मी में चलने की वजह से मर गए.

जहां एक तरफ देश में बारिश और बाढ़ के हालात सामने आ रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ 8 नवंबर 2024 में अल-जौफ क्षेत्र में पहली बार बर्फबारी दर्ज की गई थी. इसी के बाद देश में एक बार फिर भारी बारिश और बाढ़ को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments