Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeSportIND vs ENG: तीन युवा खिलाड़ी कर रहे हैं वनडे डेब्यू का...

IND vs ENG: तीन युवा खिलाड़ी कर रहे हैं वनडे डेब्यू का इंतजार, किसकी खुलेगी किस्मत?

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के होने वाली वनडे सीरीज में कुछ भारतीय खिलाड़ियों की किस्मत खुल सकती है। भारतीय टीम का जो स्क्वाड इस सीरीज के लिए चुना गया है, उसमें तीन खिलाड़ी ऐसे हैं, जो अपने वनडे डेब्यू का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि ये तो तय है कि तीनों का मौका मिलना मुश्किल है, लेकिन एक खिलाड़ी का तो डेब्यू हो ही जाएगा। हो सकता है कि पहले वनडे में ही उस खिलाड़ी को अपना पहला एक दिवसीय मैच खेलने का मौका मिल जाए। हालांकि तस्वीर तभी साफ होगी, जब 6 फरवरी को कप्तान रोहित शर्मा टॉस के लिए बीच मैदान में आएंगे।

वरुण चक्रवर्ती की अचानक की गई टीम में एंट्री 
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए BCCI की ओर से काफी पहले ही टीम का ऐलान कर दिया गया था। लेकिन अचानक बड़ा फैसला लेते हुए सेलेक्टर्स ने 4 फरवरी की शाम को बताया कि वरुण चक्रवर्ती भी इस सीरीज के लिए टीम में होंगे। हालांकि स्क्वाड से बाहर तो किसी को नहीं किया गया है। लेकिन वरुण चक्रवर्ती की एंट्री हो गई है। वरुण चक्रवर्ती अब तक भारत के लिए T20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। उन्होंने T20 सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ काफी शानदार प्रदर्शन किया था। वे हर मैच खेले और विकेट भी निकाले। यही वजह रही कि उन्हें सीरीज का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया।

यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा को भी वनडे डेब्यू का इंतजार 
अब वरुण चक्रवर्ती को अपने वनडे डेब्यू का इंतजार है। उनके अलावा यशस्वी जायसवाल और हर्षित राणा ने भी अभी तक भारत के लिए वनडे डेब्यू नहीं किया है। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के रहते इस बात की संभावना काफी कम है कि यशस्वी जायसवाल इस सीरीज में अपना डेब्यू कर पाएं। वहीं तेज गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और मोहम्मद शमी हैं। ऐसे में हर्षित राणा को भी अपने डेब्यू के लिए इंतजार करना होगा। वैसे तो BCCI ने अभी तक कुछ नहीं कहा है, लेकिन माना जा रहा है कि कुलदीप यादव पहला मैच शायद न खेल पाएं। इसीलिए वरुण चक्रवर्ती को अचानक टीम में शामिल किया गया है। यानी उनका डेब्यू तो करीब करीब तय है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments