Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeSport7 फरवरी 1999 को अनिल कुंबले ने किया था ऐतिहासिक कारनामा, 10...

7 फरवरी 1999 को अनिल कुंबले ने किया था ऐतिहासिक कारनामा, 10 विकेट लेकर बनाया था रिकॉर्ड

Anil Kumble: 7 फरवरी 1999 की तारीख भारतीय क्रिकेट इतिहास में सुनहरे अक्षरों में दर्ज है. दरअसल, भारत और पाकिस्तान के बीच 4 फरवरी से 7 फरवरी तक टेस्ट मैच खेला गया था. जो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया था. भारत इस टेस्ट मैच को 212 रनों से जीतने में सफल रहा था. इस टेस्ट मैच के खत्म होते-होते पूरे क्रिकेट जगत में सिर्फ अनिल कुंबले का नाम ही सुर्खियां बटोरने लगा था. ऐसा इसलिए क्योंकि इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में कुंबले ने अकेले ही पूरी पाकिस्तान टीम को पवेलियन भेज दिया था और एक पारी में 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया था. उस समय अनिल कुंबले यह कारनामा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए थे. उनसे पहले इंग्लैंड के जिम लेकर ने 1956 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 10 विकेट लिए थे. अब तक सिर्फ तीन क्रिकेटर ही ऐसे हैं जिन्होंने यह उपलब्धि हासिल की है.

कुंबले का ऐतिहासिक प्रदर्शन
दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए इस टेस्ट में भारत सीरीज में 0-1 से पीछे चल रहा था. कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन भारतीय टीम 252 रन ही बना सकी. पाकिस्तान के लिए वसीम अकरम ने 4 विकेट लिए. जवाब में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया. कुंबले ने 4, हरभजन सिंह ने 3 विकेट लिए और पाकिस्तान 172 रन पर आउट हो गया.

420 रनों का लक्ष्य और कुंबले की जादुई गेंदबाजी
दूसरी पारी में भारत ने 339 रन बनाए, जिसमें सदगोपन रमेश ने 96 और सौरव गांगुली ने नाबाद 62 रनों का अहम योगदान दिया. पाकिस्तान को 420 रनों का लक्ष्य मिला. शुरुआत में शाहिद अफरीदी और सईद अनवर ने 101 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत की. लेकिन इसके बाद अनिल कुंबले के स्पिन का तूफान आया. उन्होंने 26.3 ओवर में 10 विकेट चटकाकर पाकिस्तान को 207 रन पर समेट दिया और भारत को 212 रनों से जीत दिला दी.

टेस्ट क्रिकेट में एक पारी में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • जिम लेकर (इंग्लैंड)    10    26 जुलाई 1956.
  • अनिल कुंबले (भारत)    10    4 फरवरी 1999.
  • अजाज पटेल (न्यूजीलैंड)    10    3 दिसंबर 2021.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments