Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeBusinessदिसंबर तिमाही के नुकसान से ओला इलेक्ट्रिक के शेयर गिरे

दिसंबर तिमाही के नुकसान से ओला इलेक्ट्रिक के शेयर गिरे

इलेक्ट्रिक: टू व्हीलर इंडस्ट्री में मजबूत पकड़ रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के शेयरों में सोमवार के दिन बड़ी गिरावट देखने को मिली है. आज सुबह के कारोबारी सत्र में ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी के शेयर 3.4 फ़ीसदी की गिरावट के साथ 67.61 रुपए के लेवल पर पहुंच गए हैं. बता दे कि पिछले दो कारोबारी सत्र में शेयर का भाव 3.53 फ़ीसदी तक गिर चुका है. बीते शुक्रवार को ओला इलेक्ट्रिक के शेयर 69.97 रुपए के लेवल पर बंद हुए थे.ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के शेयर में आज आई इस बड़ी गिरावट के पीछे का कारण कंपनी के वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही रिजल्ट को बताया जा रहा है|दरअसल वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही में कंपनी का साल दर साल के आधार पर लॉस बढ़कर 564 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो 1 वर्ष पहले वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 376 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ था.लॉस बढ़ने के साथ कंपनी के ऑपरेशन से आने वाला रेवेन्यू भी दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 19 फ़ीसदी से गिरकर के 1045 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुआ है. जो वित्त वर्ष 2024 की दिसंबर तिमाही में 1296 करोड़ रुपए के लेवल पर रिपोर्ट हुई थी. रेवेन्यू मे आई इस बड़ी गिरावट के पीछे का कारण कमजोर डिमांड और प्राइसिंग प्रेशर की वजह से माना जा रहा है.आंकड़ों के मुताबिक वित्त वर्ष 2025 की दिसंबर तिमाही के दौरान ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी ने कुल 84029 यूनिट सेल किया है. कंपनी ने पिछली तिमाही यानी वित्त वर्ष 2025 की सितंबर तिमाही में कुल 98619 यूनिट का सेल किया था|
ब्रोकरेज ने यह कहा

दिसंबर तिमाही रिजल्ट आ जाने के बाद वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के शेयर पर 101 रुपए का टारगेट प्राइस देते हुए खरीदारी करने की रेटिंग को बरकरार रखा है.ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने अपने नोट में कहा है कि ओला इलेक्ट्रिक कंपनी अपने आने वाली जनरेशन 3 पोर्टफोलियो वाली स्कूटर में इन–हाउस कंपोनेंट्स का अधिक इस्तेमाल करेगी इसके अतिरिक्त कंपनी का फोकस इस समय लोअर एवरेज सेलिंग प्राइस प्रोडक्ट पर है|

शेयर परफॉर्मेंस

ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के शेयर परफॉर्मेंस की बात करें तो पिछले 6 महीने में शेयर का भाव 25 फ़ीसदी से अधिक गिर चुका है वहीं पिछले 3 महीने में शेयर का भाव 6 फ़ीसदी तक टूट गया है.लगभग 29993 करोड़ रुपए का बाजार पूंजीकरण रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी कंपनी के शेयर का 52 का हाई लेवल 157 रुपए है और 52 वीक का लो लेवल 64 रुपए है अर्थात इस समय शेयर अपने 52 वीक के लो लेवल के पास ही कारोबार कर रहा है|

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments