Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeSportतीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर ICC ने लगाया भारी जुर्माना, जानें आखिर क्या...

तीन पाकिस्तानी क्रिकेटरों पर ICC ने लगाया भारी जुर्माना, जानें आखिर क्या है मामला

आईसीसी ने पाकिस्तान के तीन खिलाड़ियों पर जुर्माना लगाया है। इसमें शाहीन अफरीदी, सऊद शकील और कामरान गुलाम को सजा दी गई है। आईसीसी ने गुरुवार को एक्स के जरिए यह जानकारी साझा की। पाकिस्तान ने त्रिकोणीय सीरीज के तीसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका को 6 विकेट से हरा दिया। इस मैच के दौरान तीनों ने आईसीसी के नियमों का उल्लंघन किया था। पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच के दौरान तीनों खिलाड़ी आक्रामक हो गए थे।

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी को सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है। आईसीसी ने शाहीन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया है। शाहीन मैच के दौरान दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी मैथ्यू ब्रीट्ज़के से भिड़ गए थे। दोनों के बीच काफी बहस हुई थी। इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए गए थे। इसी वजह से आईसीसी ने शाहीन शाहीन को सजा दी है।

आईसीसी ने सऊद शकील और कामरान गुलाम पर मैच फीस का 10-10 प्रतिशत जुर्माना लगाया है इसके बाद दोनों ने बावुमा के पास आकर आक्रामक तेवर दिखाए। दोनों ने ICC के नियमों का उल्लंघन किया है। इसलिए उन्हें सजा दी गई है। इन सभी खिलाड़ियों को एक-एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments