Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeSportबाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मचाई क्रिकेट...

बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ने के बाद मचाई क्रिकेट की दुनिया में हलचल

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ ट्राई सीरीज के फाइनल में पाकिस्‍तान के पूर्व कप्‍तान बाबर आजम ने 29 रन की पारी खेली। इस दौरान बाबर ने 34 गेंदों का सामना किया और 4 चौके के साथ ही 1 छक्‍का भी लगाया। नाथन स्मिथ ने उन्‍हें कॉट एंड बोल्‍ड आउट किया। मुकाबले में 10 रन बनाते ही बाबर आजम ने इतिहास र‍च दिया। इतना ही नहीं उन्‍होंने विराट कोहली का रिकार्ड भी तोड़ दिया है।

बाबर आजम अब वनडे में संयुक्‍त रूप से सबसे तेज 6000 रन बनाने वाले बल्‍लेबाज बन गए हैं। इस मामले में उन्‍होंने हाशिम अमला की बराबरी कर ल है। बाबर आजम ने वनडे की 123 पारियों में 6000 रन पूरे किए। हाशिम ने भी इस कीर्तिमान तक पहुंचने के लिए 123 पारियों का सहारा लिया था। विराट कोहली ने वनडे की 136 पारियों में 6000 रन बनाए थे। वहीं केन विलियमसन और डेविड वॉर्नर ने 139-139 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की थी।

सबसे तेज 6000 वनडे रन

  • 123 पारी – बाबर आजम
  • 123 पारी – हाशिम अमला
  • 136 पारी – विराट कोहली
  • 139 पारी – केन विलियमसन
  • 139 पारी – डेविड वार्नर
  • 140 पारी – शिखर धवन
  • 141 पारी – विव रिचर्ड्स
  • 141 पारी – जो रूट

वनडे में सबसे तेज रन (पारी)

  • 1000 – फखर जमान (18)
  • 2000 – शुभमन गिल (38)
  • 3000 – हाशिम अमला (57)
  • 4000 – हाशिम अमला (81)
  • 5000 – बाबर आजम (97)
  • 6000 – हाशिम अमला/ बाबर आजम (123)*
  • 7000 – हाशिम अमला (150)
  • 8000 – विराट कोहली (175)
  • 9000 – विराट कोहली (194)
  • 10000 – विराट कोहली (205)
  • 11000 – विराट कोहली (222)
  • 12000 – विराट कोहली (242)
  • 13000 – विराट कोहली (267)
  • 14000 – सचिन तेंदुलकर (350)
  • 15000 – सचिन तेंदुलकर (377)
  • 16000 – सचिन तेंदुलकर (399)
  • 17000 – सचिन तेंदुलकर (424)
  • 18000 – सचिन तेंदुलकर (440)
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments