Thursday, June 12, 2025
spot_img
HomeSport6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 62 साल के खिलाड़ी ने इंटरनेशनल...

6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ते हुए 62 साल के खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में किया डेब्यू

Andrew Brownlee: क्रिकेट में आम तौर पर खिलाड़ी 40 साल की उम्र तक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेते हैं। महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भी अपने 24 साल लंबे करियर पर विराम 39 साल की उम्र में लगा दिया था। दूसरी तरफ 43 साल की उम्र में ही महेंद्र सिंह धोनी भले ही IPL में खेल रहे हों, लेकिन इंटरनेशनल क्रिकेट से वह भी 5 साल पहले संन्यास ले चुके हैं। सोचिए अगर कोई खिलाड़ी 62 साल की उम्र में इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करे तो। जी हां, फॉकलैंड आईलैंड्स की तरफ से खेलते हुए एंड्रयू ब्राउनली ने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 62 साल की उम्र में डेब्यू किया है। इसी के साथ वह इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाले सबसे उम्रदराज क्रिकेटर बन गए और उन्होंने अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। उनसे पहले इतनी उम्र में किसी भी खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया था।

एंड्रयू बाउलनी ने किया कमाल
कोस्टा रिका और फॉकलैंड आईलैंड्स के बीच मार्च 2025 में T20 इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था, जिसमें कोस्टा रिका की टीम ने 66 रनों से जीत दर्ज की थी। इस मैच में फॉकलैंड आईलैंड्स के एंड्रयू बाउलनी ने T20I में अपना पहला मैच खेला। इसी के साथ वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में भी सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने वाले खिलाड़ी बन गए। उनसे पहले T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा उम्र में डेब्यू करने का रिकॉर्ड उस्मान गोकर के नाम था। उन्होंने तुर्की के लिए T20I क्रिकेट में 59 साल 181 दिन की उम्र में 2019 में डेब्यू किया था। अब एंड्रयू बाउलनी ने 6 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

28 रनों पर ऑलआउट हुई फॉकलैंड आईलैंड्स टीम
फॉकलैंड आईलैंड्स के खिलाफ कोस्टा रिका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 94 रन बनाए। टीम के लिए सबसे ज्यादा 16 रन दीपक रावत ने बनाए। फिर जब फॉकलैंड आईलैंड्स की बैटिंग आई, तो उनके बल्लेबाजों ने बहुत ही खराब प्रदर्शन किया। फॉकलैंड आईलैंड्स के बल्लेबाज रन बनाना तो दूर क्रीज पर टिकने के लिए तरसते रहे। फॉकलैंड के लिए सिर्फ फिलिप स्ट्राउड ही दोहरे अंक तक पहुंच पाए और उन्होंने भी 13 रन ही बनाए। फॉकलैंड आईलैंड्स की पूरी टीम सिर्फ 28 रन पर ही सिमट गई और पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई। इस तरह से कोस्टा रिका ने आसानी से मैच जीत लिया। इस मैच में कोस्टा रिका के लिए शाम मुरारी और दीपक रावत ने चार-चार विकेट हासिल किए। इन गेंदबाजों ने फॉकलैंड आईलैंड्स के बल्लेबाजों को टिकने का मौका नहीं दिया और छोटे स्कोर पर समेट दिया। सचिन रविकुमार के खाते में एक विकेट गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments