Saturday, June 14, 2025
spot_img
HomeSportKKR ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया, T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के बीच...

KKR ने अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाया, T20 स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों के बीच टेस्ट खिलाड़ी का नेतृत्व

Ajinkya Rahane: पिछले साल नवंबर में हुई IPL की नीलामी में उन्हें खरीदार नहीं मिल रहा था और आज वे गत बार की चैंपियन कोलकाता नाइटराइडर्स (KKR) के कप्तान हैं, जिनके कंधों पर खिताब बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। 36 साल के अजिंक्य रहाणे को कप्तान बनाने के निर्णय ने सबको चौंकाया है। जिस टीम में पहले से सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल व रिंकू सिंह जैसे T20 स्पेशलिस्ट हैं, उसका कप्तान टेस्ट खिलाड़ी का टैग वाले नए-नवेले रहाणे को क्यों बनाया गया है? यह सवाल बहुतों के मन में है।

1.5 करोड़ रुपये में खरीदा
नीलामी के पहले दिन रहाणे को खरीदने में किसी फ्रेंचाइजी ने दिलचस्पी नहीं दिखाई थी। दूसरे दिन जब फिर से उनका नाम पुकारा गया तो KKR ने 1.5 करोड़ रुपये के आधार मूल्य पर उन्हें खरीद लिया। KKR से जुड़े सूत्र रहाणे को टीम में शामिल कर सीधे कप्तान बना दिए जाने को बेहद सोची-समझी रणनीति बता रहे हैं। उन्होंने कहा कि KKR का टीम प्रबंधन कप्तानी के मामले में शुरू से अनुभव को महत्व देता आया है। पहले कप्तान सौरव गांगुली से लेकर ब्रेंडन मैकुलम, जैक कैलिस, गौतम गंभीर, इयान मोर्गन व दिनेश कार्तिक तक सभी बेहद अनुभवी रहे हैं। पिछले कप्तान श्रेयस अय्यर अपेक्षाकृत युवा जरूर थे, वहीं नीतीश राणा ने कार्यवाहक के तौर पर कुछ मैचों में कप्तानी की है।

प्रमुख खिलाड़ियों को दबाव-मुक्त रखने की रणनीति
टीम प्रबंधन वेंकटेश, नारायण, रसेल व रिंकू सिंह जैसे अपने सबसे प्रमुख खिलाडिय़ों पर कप्तानी का दबाव नहीं डालना चाहता था। वह विदेशी खिलाड़ी को कप्तान बनाने के भी पक्ष में नहीं था क्योंकि जब-जब विदेशी खिलाड़ियों के हाथों में कमान सौंपी गई, टीम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा। मैकुलम, कैलिस और मोर्गन की कप्तानी में टीम खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। KKR को तीनों बार देसी कप्तानों ने ही ट्रॉफी दिलाई है। 2012 व 2014 में गंभीर व 2024 में श्रेयस ने खिताब जिताया। टीम में अच्छे बल्लेबाजों व गेंदबाजों की कमी नहीं है। जरूरत है परिस्थितियों के मुताबिक उनका बेहतरीन तरीके से इस्तेमाल करने वाले कप्तान की। रहाणे इस भूमिका को बखूबी निभा सकते हैं। रहाणे कप्तानी पर अच्छे से इसलिए भी ध्यान दे पाएंगे क्योंकि बल्लेबाज के तौर पर उनपर बहुत ज्यादा दबाव नहीं रहेगा।

जैसे हालात, वैसा खेल
रहाणे के बारे में एक अच्छी चीज यह है कि वे परिस्थितियों के मुताबिक बल्लेबाजी करने में माहिर हैं। रहाणे ने पिछली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में 164.56 के स्ट्राइक रेट व 58 से अधिक के औसत से सर्वाधिक 469 रन बनाए हैं। IPL के दो सत्रों में राजस्थान रॉयल्स के लिए उन्होंने 500 से अधिक रन बनाए हैं। यहीं नहीं, IPL में उनके दो शतक भी हैं यानी जरुरत के समय उनसे कप्तानी पारी की उम्मीद की जा सकती है।

KKR का हिस्‍सा रह चुके रहाणे
रहाणे को कप्तान बनाने में मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित की अहम भूमिका बताई जा रही है। चंद्रकात रणजी ट्रॉफी के बड़े कोच में से एक माने जाते हैं और रहाणे मुंबई के कप्तान हैं। रहाणे की KKR के साथ यह दूसरी पारी है। इससे पहले उन्होंने 2022 में KKR की तरफ से सात मैच खेलकर मात्र 133 रन बनाए थे। हालांकि IPL में कप्तानी का रिकार्ड रहाणे के पक्ष में नहीं है। रहाणे इससे पहले राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स व राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके हैं और दोनों में विफल रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments