Saturday, November 15, 2025
spot_img
HomeSportलखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को मिली बड़ी सजा, सेलिब्रेशन पर...

लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को मिली बड़ी सजा, सेलिब्रेशन पर लगा जुर्माना

Digvesh Singh Rathi: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम को अपने घर में हार का मुंह देखना पड़ा। पंजाब ने लखनऊ की टीम को 8 विकेट से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की टीम 7 विकेट खोकर 171 रन ही बना सकी। इसके जवाब में पंजाब ने 2 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य 16.2 ओवर में हासिल कर लिया। इस तरह लखनऊ को सीजन की दूसरी हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद टीम को एक और बड़ा झटका लगा है।

गेंदबाज पर लगा जुर्माना
दरअसल, लखनऊ की टीम के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी को बड़ी सजा मिली है। दिग्वेश को ये सजा उनकी उस शर्मनाक हरकत के लिए मिली है, जो उन्होंने पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या को आउट करने के बाद की। लखनऊ के इस गेंदबाज ने प्रियांश को आउट करने के नोटबुक स्टाइल में विकेट सेलिब्रेट किया। इसके बाद गेंदबाज को अंपायर से वॉर्निंग भी मिली और अब उन पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है। IPL ने ये जानकारी दी है।

25% जुर्माना और डिमेरिट अंक
IPL की जानकारी के मुताबिक, लखनऊ सुपर जायंट्स के गेंदबाज दिग्वेश सिंह पर लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब किंग्स के खिलाफ के मैच के दौरान IPL कोड ऑफ कंडक्ट के उल्लंघन के लिए मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है और साथ ही एक डिमेरिट अंक भी दिया गया है। दिग्वेश सिंह ने धारा 2.5 के तहत लेवल 1 के अपराध को स्वीकार करते हुए मैच रेफरी की सजा को मान लिया है। बता दें, IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है।

अंपायर से मिली वॉर्निंग 
गौरतलब है कि लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब को पहला झटका 25 साल के गेंदबाज दिग्वेश राठी ने दिया। उन्होंने पंजाब की पारी के दौरान तीसरे ओवर की 5वीं गेंद पर प्रियांश आर्या को आउट किया। विकेट लेने के बाद उन्होंने प्रियांश के करीब जाकर आक्रामक अंदाज में नोटबुक स्टाइल में सेलिब्रेशन किया। हालांकि, इस घटना के तुरंत बाद ही अंपायर राठी से बात करते हुए दिखे। ऐसा लगा जैसे अंपायर ने लखनऊ के गेंदबाज को उनके सेलिब्रेशन के लिए वॉर्निंग दी है। इस दौरान मैच में कमेंट्री कर रहे सुनील गावस्कर और मोहम्मद कैफ ने भी गेंदबाज की इस हरकत को अनुचित करार दिया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments