Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeSportपाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 3rd ODI: भारतीय समयानुसार कब से शुरू होगा मैच...

पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड 3rd ODI: भारतीय समयानुसार कब से शुरू होगा मैच और कैसे देखें लाइव?

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच 5 अप्रैल को खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम पहले ही सीरीज गंवा चुकी है और वह 0-2 से पीछे चल रही है। ऐसे में तीसरे मैच को जीतकर वह सीरीज में क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। दूसरे वनडे मैच में पाकिस्तानी टीम के बल्लेबाज और गेंदबाज बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए थे। इसी वजह से टीम को हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में तीसरे मैच की प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकते हैं।

भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा मैच
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार सुबह 3.30 बजे से शुरू होगा। इस मैच का टॉस आधे घंटे पहले ही होगा। ये मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में खेला जाएगा। पाकिस्तानी टीम की कमान मोहम्मद रिजवान के हाथों में है। वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसबेल हैं। भारत में तीसरे वनडे मैच का लाइव प्रसारण सोनी स्पोर्टस नेटवर्क पर होगा। वहीं लाइव स्ट्रीमिंग सोनीलिव ऐप पर आएगी। क्रिकेट फैंस को अपने फोन में बस सोनीलिव ऐप डाउनलोड करना होगा।

बल्लेबाजों को दिखाना होगा दम
क्लीन स्वीप से बचने के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाजों को अच्छा प्रदर्शन करना होगा। दूसरे वनडे मैच में टारगेट का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम 208 रनों पर ही सिमट गई थी और पूरे 50 ओवर्स भी नहीं खेल पाई थी। वहीं पहले वनडे मैच में पाकिस्तान को 73 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। वहीं गेंदबाजों को भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए शुरुआती ओवर्स में ही न्यूजीलैंड के विकेट चटकाने होंगे। तभी वह क्लीन स्वीप से बच पाएगी।

ऐसा है दोनों टीमों के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अभी तक कुल 121 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें से 56 में न्यूजीलैंड ने बाजी मारी है। वहीं 61 में पाकिस्तानी टीम जीतने में सफल रही है। ऐसे में वनडे क्रिकेट में पाकिस्तानी टीम का पलड़ा भारी है। लेकिन मौजूदा सीरीज में पाकिस्तान के गेंदबाज और बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं।

वनडे सीरीज के लिए दोनों टीमों का स्क्वाड
पाकिस्तानी टीम: अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर/कप्तान), सलमान आगा, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, हारिस रऊफ, आकिफ जावेद, नसीम शाह, सुफियान मुकीम, इरफान खान, अबरार अहमद, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली।

न्यूजीलैंड टीम: राइस मारियू, निक केली, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल (कप्तान), मुहम्मद अब्बास, मिचेल हे, नाथन स्मिथ, बेन सियर्स, जैकब डफी, विलियम ओ’रूर्के, विल यंग, ​​टिम सीफर्ट, आदित्य अशोक।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments