Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeBusinessStock Market Today: रिलायंस की बढ़त से सेंसेक्स और निफ्टी में चमक

Stock Market Today: रिलायंस की बढ़त से सेंसेक्स और निफ्टी में चमक

एशियाई बाजारों में तेजी के बीच घरेलू शेयर बाजार सोमवार की बढ़त को आगे बढ़ाते हुए मंगलवार (29 अप्रैल) को लगातार तीसरे ट्रेडिंग सेशन में बढ़त के साथ खुले। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में लगातार दूसरे दिन तेजी ने सेंसेक्स को हरे निशान में बनाये रखा हुआ है। इसके अलावा आईटी स्टॉक्स में बढ़त से भी बाजार को सपोर्ट मिला है।

तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) 100 से ज्यादा अंक चढ़कर 80,396.92 पर खुला। कारोबार के दौरान यह 80,661.31 अंक तक चढ़ गया था। दोपहर 2 बजे यह 163.57 अंक या 0.20% चढ़कर 80,381.94 पर था।

इसी तरह, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी-50 भी पॉजिटिव शुरुआत लेते हुए 24,370.70 अंक पर ओपन हुआ। दोपहर 2 बजे यह 27 अंक या 0.11% की मामूली बढ़त लेकर 24,355.50 पर था।

इससे पहले सोमवार को बाजार जोरदार तेजी के साथ बंद हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नेतृत्व में हैवी वेटेज रखने वाली कंपनियों के शेयर में खरीदारी से बाजार को बूस्ट मिला। इससे सेंसेक्स 1005.84 या 1.27% चढ़कर 80,218.37 पर बंद हुआ। निफ्टी-50 भी जोरदार तेजी के साथ 289 अंक या 1.20% बढ़कर 24,328.50 पर क्लोज हुआ।

वैश्विक बाजारों में अनिश्चितता के बीच भारत सहित दुनिया भर के देश अमेरिका के साथ व्यापार समझौते पर बातचीत कर रहे हैं। जबकि निवेशक कंपनियों की आय पर टैरिफ के प्रभाव को समझने के लिए मार्च तिमाही के नतीजों का विश्लेषण कर रहे हैं।

घरेलू मोर्चे पर बाजार बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस और ट्रेंट जैसी कंपनियों के चौथी तिमाही के नतीजों पर टिकी हुई है। साथ ही विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से नए सिरे से खरीदारी की दिलचस्पी भी देखने को मिल सकती है। पिछले नौ कारोबारी सत्रों में उन्होंने ₹34,941 करोड़ मूल्य के घरेलू शेयर खरीदे हैं।

वैश्विक बाजारों से क्या संकेत?

वॉल स्ट्रीट इंडेक्सिस ने उतार-चढ़ाव भरे सेशन को सकारात्मक नोट पर समाप्त किया। एसएंडपी 500 में 0.06 प्रतिशत की मामूली बढ़त के साथ 5,528.75 पर बंद हुआ। नैस्डैक कंपोजिट में 0.1 प्रतिशत की गिरावट आई और यह 17,366.13 पर बंद हुआ। डॉव जोन्स 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 40,227.59 पर बंद हुआ। एसएंडपी 500 से जुड़े फ्यूचर्स 0.08 प्रतिशत चढ़े। जबकि नैस्डैक 100 वायदा 0.11 प्रतिशत और डॉव जोन्स फ्यूचर्स 0.05 प्रतिशत चढ़ा।

एशियाई बाजारों में आज बढ़त देखने को मिल रही है। ऑस्ट्रेलिया के एसएंडपी/एएसएक्स 200 में 0.56 प्रतिशत की बढ़त रही तथा दक्षिण कोरिया के कोस्पी में 0.27 प्रतिशत की बढ़त रही। जापानी बाजार सार्वजनिक अवकाश के कारण बंद है।

इन कंपनियों के Q4 नतीजों पर आज रहेगा फोकस

ओबेरॉय रियल्टी, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, गो डिजिट, अदानी टोटल गैस, एडब्ल्यूएल एग्री बिजनेस, अल्ट्राटेक सीमेंट, आईडीबीआई बैंक, यूको बैंक, कैस्ट्रॉल इंडिया, निप्पॉन लाइफ एएमसी, आरपीजी लाइफ साइंसेज, फिनो पेमेंट्स बैंक, केफिन टेक्नोलॉजीज, फर्स्टसोर्स सॉल्यूशंस, पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस और ग्रीनप्लाई इंडस्ट्रीज।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments