Thursday, June 12, 2025
spot_img
HomeSportPAK टीम में मचा घमासान: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कोच...

PAK टीम में मचा घमासान: बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को कोच चाहते हैं वापसी, चयनकर्ता हैं सख्त

PCB 2025: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को इस साल अप्रैल में हुई न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज के लिए स्क्वॉड में शामिल नहीं किया था. टीम के लगातार खराब प्रदर्शन के बीच इन दोनों को लेकर लगा जैसे इनका T20 करियर खत्म हो गया है. इस पर टीम के नए हेड कोच माइक हेसन ने कुछ ऐसा कहा जो बताता है कि अभी इनका T20 करियर खत्म नहीं हुआ है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के दो दिग्गज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को न्यूजीलैंड के खिलाफ T20 सीरीज से बाहर कर दिया गया था. इससे पहले रिजवान को कप्तानी से भी हटा दिया गया था और उनकी जगह सलमान अली आगा को कप्तान नियुक्त किया था, हालांकि इससे भी टीम की खराब हालत नहीं बदली और टीम न्यूजीलैंड से 1-4 से सीरीज हार गई थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में फेल पाकिस्तान
इससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में बतौर मेजबान पाकिस्तान क्रिकेट टीम ग्रुप स्टेज से ही बाहर हो गई थी. अब सिमित ओवरों के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने न्यूजीलैंड के माइक हसन को हेड कोच बनाया है. RCB से जुड़े एक सूत्र के हवाले से रिपोर्ट में बताया गया कि इस हफ्ते सेलेक्टर्स से बातचीत में हसन ने बाबर और रिजवान को खिलाने की तरफदारी की है.

सीनियर चयनकर्ता ने व्यक्त किया था संदेह
रिपोर्ट में सूत्र के हवाले से कहा गया, ‘माइक हेसन ने चयनकर्ताओं से कहा कि उन्हें लगता है कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अपने अनुभव के साथ टीम को अभी भी बहुत कुछ दे सकते हैं. वह T20 में उनके भविष्य पर फैसला लेने से पहले उन्हें एक और मौका देना चाहते हैं.’ सूत्र ने बताया कि सीनियर चयनकर्ता आकिब जावेद ने भविष्य की T20 योजनाओं में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान को शामिल करने की समझदारी पर संदेह व्यक्त किया था. हालांकि माइक हसन चाहते हैं कि दोनों दिग्गज इस प्रारूप में खेले. वह उन्हें परखना चाहते है क्योंकि उनका अनुभव महत्वपूर्ण होगा.

सूत्र ने बताया, ‘बांग्लादेश के खिलाफ घरेलू सीरीज के लिए पाकिस्तान की टीम की घोषणा होगी. इसमें दोनों खिलाड़ियों की वापसी की पूरी संभावना है.’ पाकिस्तान को लाहौर और फैसलाबाद में घरेलू मैदान पर 5 मैचों की T20 सीरीज खेलनी है. पहला मैच 25 मई को तय था, लेकिन PSL के स्थगित होने से इसके शेड्यूल में भी थोड़ा बदलाव हो सकता है.

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments