Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeBusinessतमिलनाडु में फॉक्सकॉन का मेगा निवेश: भारत में आईफोन निर्माण को मिलेगा...

तमिलनाडु में फॉक्सकॉन का मेगा निवेश: भारत में आईफोन निर्माण को मिलेगा नया बल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कतर की राजधानी दोहा में कहा था कि वो नहीं चाहते कि एपल का प्रोडक्शन भारत में हो. उन्होंने बताया कि इसके लिए उन्होंने एपल के सीईओ टिम कुक से भी बात की और उनसे कहा कि जल्द ही अमेरिका में एपल का प्रोडक्शन बढ़ाया जाए. इस सबके बीच एक बड़ी खबर आ रही है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि एपल का प्रोडक्शन करने वाली एक कंपनी चीन को छोड़कर भारत में 13000 करोड़ रुपए इंवेस्ट करने जा रही है.

भारत में कहां होगा इंवेस्टमेंट

एपल इंक से जुड़ी आईफोन प्रोडक्शन करने वाली मुख्य कंपनी होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री चीन में अपना प्रोडक्शन बंद करके भारत में अपनी आईफोन बनाने की यूनिट का एक्सपेंड करने जा रही है. इसके लिए ताइवान की ये कंपनी भारत में 13000 करोड़ रुपए इंवेस्ट करेगी. इस बारे में होन हाई प्रिसिजन इंडस्ट्री ने ताइवान एक्सचेंज फाइलिंग को जानकारी दी है. आपको बता दें होन हाई, जो दक्षिण भारत में नए संयंत्र बना रही है और उत्पादन क्षमता बढ़ा रही है.

एपल ने बनाई ये प्लानिंग

आईफोन बनाने वाली कंपनी एपल चाहती है कि अमेरिका में बेचे जाने वाले ज्यादा से ज्यादा आईफोन मेड इन इंडिया हो. दरअसल चीन और अमेरिका की अपेक्षा भारत में एपल के लिए आईफोन का निर्माण करना काफी सस्ता है, जिसके चलते कंपनी भारत में अपनी प्रोडक्शन कैपेसिटी बढ़ाने पर जोर दे रही है. इसी का नतीजा है कि ट्रंप की घुड़की के बावजूद एपल से जुड़ी कंपनी भारत में प्रोडक्शन बढ़ा रही हैं.

ट्रायल प्रोडक्शन भारत में शुरू

रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल ने भारत में iPhone 17 सीरीज का ट्रायल प्रोडक्शन शुरू कर दिया है. भारत में फॉक्सकॉन और टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ मिलकर ये ट्रायल चल रहा है. ये दोनों कंपनियां एपल के बड़े मैन्युफैक्चरर्स में शामिल हैं. एपल को उम्मीद है कि आवे वाले साल 2026 तक अमेरिका में बिकने वाले सभी आईफोन मेड इन इंडिया होने वाले हैं. हालांकि देखना ये होगा कि ट्रंप के बयान के बाद क्या इस प्लानिंग में कोई बदलाव आता है या नहीं. लेकिन एक बात तो साफ हो गई है कि एपल अपकमिंग आईफोन सीरीज को भारत में बनाने की तैयारी कर रही है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments