Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhएक हादसा, 13 मौतें: रायपुर की उस रात का दिल दहला देने...

एक हादसा, 13 मौतें: रायपुर की उस रात का दिल दहला देने वाला सच

छत्तीसगढ़ के रायपुर में देररात करीब एक बजे हुए हादसे में 13 लोगों की जान चली गई है। खरोरा में बालोदाबाजर रोड पर ट्रेलर और माजदा की टक्कर होने से हादसा हुआ, जिसकी पुष्टि रायपुर के SP डॉ. लाल उमेंद सिंह ने की। न्यूज24 से बातचीत में उन्होंने बताया कि हादसे में मरने वालों की संख्या अब 13 हो चुकी है। मरने वाले लोगों में ज्यादातार महिलाएं और बच्चे हैं। सभी लोग किसी की छठी के कार्यक्रम से लौट रहे थे कि हादसे का शिकार हो गए।

मालवाहक वाहन माजदा में 35 से ज्यादा लोग सवार थे। ट्रेलर से माजदा की टक्कर हुई और उसमें सवार लोग सड़क पर गिर गए। कुछ लोग ट्रेलर और माजदा के नीचे कुचले जाने से मारे गए। कुछ लोगों की जान सड़क पर सिर लगने से गई। लोगों से अपील करता हूं कि किसी भी स्थिति में मालवाहक वाहनो में बैठकर यात्रा न करें। हादसा होने का खतरा बढ़ जाता है।

महिला ने बताया कैसे हुआ हादसा?

न्यूज24 से बातचीत करते हुए हादसे की आंखों देखी प्रत्यक्षदर्शी उमरो बाई ने बताई। उन्होंने बताया कि खरोरा के माना गांव में छठी का कार्यक्रम था। रात करीब 11:30 के आस-पास गांव के लोग एक साथ कार्यक्रम में रवाना हुए थे। खरोरा रोड से चटौत ग्राम के लिए निकले थे कि बीच सड़क चल रहे ट्रेलर से गाड़ी टकरा गई। हादसे में एक तरफ के सोए हुए सभी लोग मारे गए। बाकी घायल हुए हैं, जिन्हें राहगीरों की मदद से पुलिस ने मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया।

हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम भी लग गया था। रायपुर के कलेक्टर डॉक्टर गौरव सिंह हादसे में घायल लोगों से मिलने अंबेडकर अस्पताल पहुंचे। विधायक गुरु खुशवंत भी अस्पताल आए और उन्होंने हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश अस्पताल के डॉक्टरों, स्टाफ और पुलिस को दी। उन्होंने आर्थिक मदद करने की भी वादा घायलों से किया।

मृतकों में 6 महीने की बच्ची शामिल

SP उमेद सिंह ने बताया कि हादसे में मरने वाले 13 लोगों में 9 महिलाएं, 2 जवान लड़कियां, एक युवक और 6 महीने की बच्ची शामिल है। 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिनका उपचार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरोरा और मेडिकल कॉलेज रायपुर में चल रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments