Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeSportपटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिले क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी, परिवार संग...

पटना एयरपोर्ट पर पीएम मोदी से मिले क्रिकेट वैभव सूर्यवंशी, परिवार संग की मुलाकात

Vaibhav Suryavanshi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मई को बिहार दौरे के दौरान पटना एयरपोर्ट पर 14 साल के युवा उभरते भारतीय खिलाड़ी वैभव सूर्यवंशी से छोटी-सी मुलाकात की जहां उस समय वैभव के माता-पिता भी मौजूद थे. पीएम मोदी ने वैभव के परिवार के साथ हुई इस मुलाकात की तस्वीरें अपने भी सोशल मीडिया पर साझा करने के साथ उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दी.

वैभव को भविष्य के लिए शुभकामनाएं
IPL 2025 में जब 14 साल के वैभव सूर्यवंशी को राजस्थान रॉयल्स की तरफ डेब्यू करने का मौका मिला तो उन्होंने अपनी बल्लेबाजी प्रतिभा से सभी को उसके बाद प्रभावित जरूर किया. वहीं पीएम मोदी ने वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार के साथ हुई मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स तस्वीरें साझा करने के साथ लिखा कि पटना एयरपोर्ट पर युवा क्रिकेट सनसनी वैभव सूर्यवंशी और उनके परिवार से मुलाकात हुई. उनके क्रिकेट कौशल की पूरे देश में प्रशंसा देखने को मिल रही है. उनके भविष्य के प्रयासों के लिए मेरी तरफ से उन्हें शुभकामनाएं.

IPL में सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय
राजस्थान रॉयल्स की टीम ने IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में वैभव सूर्यवंशी को 1 करोड़ 10 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया था. वैभव ने IPL 2025 के लीग स्टेज के दौरान 19 अप्रैल को हुए राजस्थान और लखनऊ के बीच मुकाबले में डेब्यू किया तो वह IPL में सबसे कम उम्र खेलने वाले खिलाड़ी बन गए. वहीं इसके अलावा वैभव ने गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में सिर्फ 35 गेंदों में शतकीय पारी खेलने के साथ IPL इतिहास में सबसे कम गेंदों में शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी भी बन गए.

वैभव को कुल 7 मैचों में खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 36 के औसत से कुल 252 रन बनाएं. इस दौरान वैभव का स्ट्राइक रेट जहां 206.56 का रहा तो वहीं उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली. राजस्थान रॉयल्स की टीम के लिए IPL 2025 का सीजन कुछ खास नहीं रहा और उनका सफर लीग स्टेज मुकाबलों के साथ ही खत्म हो गया.

Previous article
Next article
लोकमाता देवी अहिल्याबाई राष्ट्र निर्माण में नारी शक्ति के अमूल्य योगदान का प्रतीक- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी “नागरिक देवो भवः” वर्तमान में गवर्नेंस का मंत्र है – प्रधानमंत्री श्री मोदी “जो कुछ भी हमें मिला है वह जनता का दिया ऋण है” “जनता की सेवा और उनके जीवन में सुधार लाना ही शासन का उद्देश्य” हमारी सरकार वूमेन लेड डेवलपमेंट के विजन को विकास की धुरी बना रही है घर, नल से जल, बिजली, एलपीजी गैस जैसी सुविधाएं महिला-बहनों के सम्मान का विनम्र प्रयास देवी अहिल्याबाई ने विकास के साथ विरासत को सहेजा था देवी अहिल्या बाई के विकास के मॉडल में गरीबों और वंचितों को प्राथमिकता थी, वे राष्ट्र निर्माण के लिए परिवर्तन लाने वाली शासिका थी सरकार हर क्षेत्र में बहनों को सशक्त कर रही ऑपरेशन सिंदूर हमारी नारी शक्ति के सामर्थ्य का प्रतीक बना अब सैनिक बेटियां मोर्चे पर तैनात हो रही हैं, एनडीए से महिला कैडेट्स का पहला बैच पासआउट हुआ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देवी अहिल्याबाई पर केन्द्रित प्रदर्शनी का किया अवलोकन मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री श्री मोदी को बैतूल के भरेवा शिल्प से निर्मित पुष्पक विमान की कृति भेंट की प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर को समर्पित डाक टिकिट और सिक्का जारी किया प्रधानमंत्री श्री मोदी ने किया इंदौर मेट्रो का शुभारंभ और दतिया व सतना एयरपोर्ट का लोकार्पण प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रदेश के 1271 अटल ग्राम सेवा सदनों के लिए 483 करोड़ रूपए की पहली किस्त जारी की नारी सशक्तिकरण के प्रतीक स्वरूप प्रदेश की चार महिलाओं ने किया प्रधानमंत्री श्री मोदी का अभिवादन प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देवी अहिल्या राष्ट्रीय सम्मान से डॉ. जयमती कश्यप को किया सम्मानित प्रधानमंत्री श्री मोदी के नेतृत्व में जापान को पीछे छोड़ भारत विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना – मुख्यमंत्री डॉ. यादव केन्द्र के साथ कदम से कदम मिलाकर विकास पथ पर अग्रसर है राज्य सरकार प्रधानमंत्री श्री मोदी ने देवी अहिल्याबाई होल्कर की 300वीं जयंती पर महिला सशक्तिकरण महासम्मेलन को किया संबोधित
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments