Thursday, June 12, 2025
spot_img
HomeSportक्या सच होगी क्लार्क की भविष्यवाणी? IPL 2025 फाइनल में दिखेगा कमाल!

क्या सच होगी क्लार्क की भविष्यवाणी? IPL 2025 फाइनल में दिखेगा कमाल!

Michael Clarke: पंजाब किंग्स ने क्वालीफायर 2 में मुंबई इंडियंस को हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है. जहां पंजाब किंग्स का मुकाबला आरसीबी के साथ होगा. वहीं, अब पंजाब के फाइनल में पहुंचते ही पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क की भविष्यवाणी वायरल हो रही है. दरअसल माइकल क्लार्क ने दो फाइनलिस्ट को लेकर भविष्यवाणी की थी जिसमें उन्होंने मुंबई इंडियंस को भी फाइनलिस्ट करार दिया था, लेकिन अब मुंबई फाइनल से बाहर हो गई है, ऐसे में अब फाइनल मुकाबला आरसीबी और पंजाब किंग्स के साथ होगा. पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा था  “आरसीबी एक ऐसी टीम है जिसपर सबसे ज़्यादा भरोसा किया जा सकता है, आरसीबी सबसे ज़्यादा एक्स-फ़ैक्टर वाली टीम है…विजेता चुनना मुश्किल है, लेकिन मेरी भविष्यवाणी है कि यदि मुंबई नहीं है तो अब आरसीबी फाइनल जीत सकती है.”

IPL 2025 को मिलेगा नया विजेता
बता दें कि तीन जून को आऱसीबी  और पंजाब किंग्स  के बीच फाइनल मुकाबला अहमदाबाद में खेले जाएगा. दोनों टीमों में से कोई भी टीम फाइनल का खिताब जीतती है तो IPL को एक नया विनर मिलेगा. बता दें कि क्वालीफायर 1 में आरसीबी ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई तो वहीं, क्वालीफायर दो में पंजाब ने मुंबई को हराकर फाइनल में जगह बनाने में सफलता हासिल की है. अब फाइनल मैच का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.

श्रेयस अय्यर की पारी ने जीता दिल
पंजाब किंग्स ने IPL 2025 के फाइनल में जगह बना ली है. अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में रविवार को खेले गए दूसरे क्वालिफायर मुकाबले में पंजाब किंग्स ने कप्तान श्रेयस अय्यर की विस्फोटक नाबाद 87 रन की पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली. पंजाब किंग्स को जीत के लिए 204 रन की जरूरत थी. श्रेयस अय्यर के 41 गेंद पर आठ छक्के और पांच चौके की मदद से बनाए 87 रन की पारी के दम पर पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर शान से फाइनल में प्रवेश किया. श्रेयस अय्यर ने 19वें ओवर में बाएं हाथ के युवा गेंदबाज अश्विनी कुमार को चार छक्के लगाते हुए टीम को जीत दिलाई. अय्यर ने नेहल वढेरा (48) के साथ चौथे विकेट के लिए 84 रन की साझेदारी की, जो बेहद अहम रही.

Previous article
Next article
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments