Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomePOLITICSराहुल के 'सरेंडर' बयान पर बीजेपी का पलटवार, सुधांशु त्रिवेदी ने गिनाए...

राहुल के ‘सरेंडर’ बयान पर बीजेपी का पलटवार, सुधांशु त्रिवेदी ने गिनाए ‘सरेंडर’ के सबूत

दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के सरेंडर वाले बयान को लेकर अब सियासत छिड़ गई है. बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अब राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है. बीजेपी के नेता सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राहुल गांधी का सेना के शौर्य को सरेंडर से तुलना करना दर्शाता है कि मानसिकता कितनी रोगी है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस के सरेंडर का कैलेंडर गिनाया और पार्टी को घेरा. उन्होंने आगे कहा, राहुल गांधी ने जैसा बयान दिया है ऐसा बयान तो किसी पाक संगठन ने भी नहीं दिया है. बीजेपी ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए आगे कहा, राहुल गांधी पाक के सिरमौर बनने की कोशिश कर रहे हैं. आपका भाषण सेना का अपमान कर रहा है.

बीजेपी ने राहुल गांधी पर साधा निशाना
सुधांशु त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा, सरेंडर शब्द का इस्तेमाल करके राहुल गांधी ने सेना का अपमान किया है. उन्होंने आगे कहा, आपने ना जाने इतिहास में क्या-क्या सरेंडर कर दिया. 1948 में कश्मीर का हिस्सा सरेंडर कर दिया. आपके कारनामें देखें तो, कैलेंडर – सेरेंडर से भरा हुआ है. सुधांशु त्रिवेदी ने राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा, राहुल गांधी में नेता प्रतिपक्ष की गंभीरता का घोर अभाव है. पाकिस्तान के किसी आतंकी और सेना के अधिकारी, मसूद अजहर और हाफिज सईद ने जो नहीं बोला वो आज राहुल गांधी बोल रहे हैं. पाकिस्तान की सेना को पहले कवर देते हैं अब उसका सिरमौर बनने की कोशिश कर रहे हैं.

मानसिकता कितनी रोगी
बीजेपी नेता ने कहा, कांग्रेस के सर्वोच्च नेता, विपक्ष के नेता, राहुल गांधी स्तर हीन बातें कर के पूरे विश्व को बता रहे हैं कि नेता प्रतिपक्ष का पद पाने के बाद भी उनके अंदर गंभीरता और नेता प्रतिपक्ष की परिपक्वता की कमी है जो इस पद के लिए जरूरी है. राहुल गांधी ने जिस तरह से हमारी सेना की वीरता और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सरेंडर से तुलना की है यह बताता है कि मानसिकता कितनी रोगी और खतरनाक हो गई है.

गिनाए कांग्रेस के सरेंडर
सुधांशु त्रिवेदी ने कहा, राहुल गांधी आप, आपकी पार्टी और आपके खानदान के कारनामें के सरेंडर के कैलेंडर भरे पड़े हैं. हमारे प्रधानमंत्री भारत मां के शेर यानी मृगेंद्र हैं. आदतन आप पीएम के खिलाफ बोलिए, बीजेपी के खिलाफ बोलिए हमें मंजूर है, मगर भारत, भारत की संप्रभुता और सेना के खिलाफ कोई बयान हमें मंजूर नहीं.

इसी के साथ बीजेपी के नेता ने कांग्रेस के सरेंडर का कैलेंडर गिनाया.

  • 2023 अमरीका में डिफेंडर ऑफ डेमोक्रेसी के तौर पर भारत विरोधी बात की और डेमोक्रेसी बचाओ की बात की.
  • 2011 में राहुल गांधी ने Impossible to stop terrorism कहा वो सरेंडर था.
  • 2009 में मनमहोन सिंह सरकार ने शर्म अल शेख में आतंकी हमले के बाद भी कहा कि कंपोजिट डायलॉग नहीं रुकेगा वो सरेंडर था.
  • 1996 में पाकिस्तान को मोस्ट फेवर्ड नेशन का स्टेटस दिया वो सरेंडर था.
  • 1971 में युद्ध में जीत के बाद भी पीओके को नहीं लिया अलबत्ता 93 हजार प्रिजनर ऑफ वॉर को यूं ही लौटा दिया वो सरेंडर था. हम पंजाब और सिंध के पास थे फिर भी कुछ नहीं किया.
  • 1965 में ताशकंद में जो हुआ वो सरेंडर था. तब हम लाहौर से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर थे क्यों नहीं कुछ किया. हमने प्रसिद्ध हाजीपुर दर्रा भी नहीं लिया.
  • 1962 में अक्साई चीन को सरेंडर कर दिया.
  • 1962 केनेडी को लेटर लिखा जो अब डिक्लासिफाइड हुआ है. तब युद्ध सामग्री, बॉम्बर और पायलट मांगे वो सरेंडर था.
  • 1960 में सिंधु का पानी, 80 फीसदी पानी पाकिस्तान को दे दिया वो सरेंडर था.
  • 1948 पीओके को पाकिस्तान को दे दिया वो सरेंडर था.
  • 1947 में जिन्ना के आगे झुकना, एक तिहाई कंट्री देना सरेंडर था.

राहुल गांधी ने क्या बयान दिया था
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी मंगलवार को मध्यप्रदेश के दौरे पर थे. इसी दौरान उन्होंने यह बयान दिया था. राहुल ने कहा था कि बीजेपी और आरएसएस वालों को मैं अच्छी तरह से जानता हूं. थोड़े से दबाव से ये डरकर भाग जाते हैं. ट्रंप का एक फोन आया और नरेंद्र जी तुरंत सरेंडर हो गए. उन्होंने आगे कहा था, भारत ने 1971 में अमेरिका की धमकी के बावजूद पाकिस्तान को तोड़ा था. कांग्रेस के बब्बर शेर और शेरनियां सुपर पावर से लड़ते हैं, कभी झुकते नहीं.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments