Thursday, June 12, 2025
spot_img
HomeWORLDUN मंच पर बिलावल भुट्टो की बोलती बंद, झूठे आरोपों पर करारा...

UN मंच पर बिलावल भुट्टो की बोलती बंद, झूठे आरोपों पर करारा जवाब

पाकिस्तान को एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय मंच पर बेइज्जती का सामना करना पड़ा है. पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को हाल ही में संयुक्त राष्ट्र प्रेस वार्ता में सार्वजनिक तौर से मुंह की खानी पड़ी है. दरअसल प्रेस वार्ता के दौरान एक पत्रकार ने उनके उस दावे की तथ्य-जांच की, जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत में मुसलमानों को ‘राक्षस’ बनाया जा रहा है. तो उनसे कोई जवाब नहीं बना.

संयुक्त राष्ट्र में इस्लामाबाद की कूटनीतिक टीम का हिस्सा भुट्टो ने कश्मीर पर पाकिस्तान के रुख को दोहराते हुए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान यह टिप्पणी की कि भारत में मुसलमानों को ‘राक्षस’ बनाया जा रहा है. उन्होंने ये आरोप पहलगाम में हुए हमले के बाद लगाया, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे, साथ ही उन्होंने कहा था कि इस हमले का राजनीतिकरण भारतीय मुसलमानों को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

पत्रकार ने कर दिया कायल
इस वार्ता में मौजूद एक विदेशी पत्रकार ने पूछा, “आपने कहा कि कश्मीर में हाल ही में हुए आतंकवादी हमले का इस्तेमाल भारत में मुसलमानों को बदनाम करने के लिए एक राजनीतिक उपकरण के रूप में किया जा रहा है. लेकिन महोदय, मैंने दोनों पक्षों की ब्रीफिंग देखी है और जहां तक मुझे याद है, भारतीय पक्ष की ब्रीफिंग मुस्लिम भारतीय सैन्य अधिकारी कर रहे थे.” यह सुनके ही भुट्टो काफी परेशान हो गए, उन्होंने कोई खंडन नहीं किया और सिर्फ इतना कहा, “जहां तक ऑपरेशन का सवाल है, आप बिल्कुल सही हैं.”

कर्नल सोफिया ने दी थी प्रेस ब्रीफ
इस पत्रकार का संदर्भ ऑपरेशन सिंदूर पर कर्नल सोफिया कुरैशी की ओर दी जाने वाली मीडिया ब्रीफिंग से था , जिन्होंने एक अन्य महिला अधिकारी विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ देश भर में प्रसिद्धि प्राप्त की है. ऑपरेशन सिंदूर के दौरान कर्नल सोफिया कुरैशी ने मीडिया के सामने पल-पल की जानकारी साझा की थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments