Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeINDIAमणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, फेक न्यूज के खतरे को...

मणिपुर के 5 जिलों में इंटरनेट बंद, फेक न्यूज के खतरे को देखते हुए प्रशासन सख्त

मणिपुर सरकार ने 5 राज्यों में इंटरनेट सेवा और मोबाइल डेटा सर्विस पर रोक लगा दी है। सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया के जरिए राज्य में झूठी जानकारियां फैलाई जा रही हैं। सरकार ने 7 जून को नोटिस जारी करते हुए यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया है।

मणिपुर के गृह सचिव एन अशोक कुमार ने 7 जून के नोटिस में 5 राज्यों की इंटरनेट सेव बंद करने के आदेश दिए हैं। इस लिस्ट में इंफाल पश्चिम, इंफाल पूर्व, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर जिले के नाम शामिल हैं।

प्रशासन ने जारी किया नोटिस
आधिकारिक नोटिस के अनुसार, “मणिपुर में इंफाल वेस्ट, इंफाल ईस्ट, थौबल, काकचिंग और बिष्णुपुर की वर्तमान कानून व्यवस्था को देखते हुए पता चला कि कई गैर-समाजिक तत्व सोशल मीडिया पर झूठी तस्वीरें, भड़काऊ भाषण और आपत्तिजनक वीडियो शेयर कर रहे हैं। इससे कानून व्यवस्था को गंभीर खतरा है।”

सरकार के मुताबिक-
व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक और एक्स पर फेक न्यूज के कारण बड़ा खतरा उत्पन्न हो रहा है। ऐसे में मणिपुर के पांचों संवेदनशील जिलों में वीपीएन और वीसैट समेत सभी तरह की इंटरनेट सर्विस और मोबाइल डेटा सर्विर रद की जाती है। यह आदेश 7 जून की रात 11:45 बजे से लागू हो जाएगा।

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा
बता दें कि मणिपुर में मैतई समूह आरंबाई टेंगोल के 5 सदस्यों की गिरफ्तारी की अफवाह उड़ाई गई, जिसके बाद इंफाल पश्चिम और इंफाल पूर्व समेत कई जगहों पर हिंसा भड़क उठी। ऐसे में प्रशासन ने कई इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया। इस कथित गिरफ्तारी के विरोध में लोग सड़कों पर उतर आए और उन्होने टायर जलाना, फर्नीचर फूंकना शुरू कर दिया। रविवार की सुबह भी मणिपुर में तनाव देखने को मिला है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments