Tuesday, June 17, 2025
spot_img
HomeBusinessभारत-ETFA मुक्त व्यापार: सितंबर से मिलेगा लाभ, चार यूरोपीय देश राजी

भारत-ETFA मुक्त व्यापार: सितंबर से मिलेगा लाभ, चार यूरोपीय देश राजी

भारत और चार यूरोपीय देशों के समूह EFTA ने भारत के साथ पिछले साल मार्च में किए FTA को इस साल सितंबर से लागू करने पर सहमति व्यक्त की है. EFTA यानी यूरोपीय फ्री ट्रेड एसोसिएशन चार देशों का समूह है. इस समूह में आइसलैंड, लिश्टेंसटाइन, नॉर्वे और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. इस समूह ने पिछले साल भारत के साथ FTA यानी फ्री ट्रेड एग्रीमेंट किया था. सोमवार को केंद्रीय उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि यह समूह भारत के साथ FTA को इस साल सितंबर से लागू करने को तैयार है.

भारत को क्या फायदा?

मार्च 2024 में हुए इस समझौते से भारत को कई फायदे होंगे. मसलन, इन देशों को होने वाला निर्यात बढ़ेगा, जिसका प्रत्यक्ष और परोक्ष असर भारतीय अर्थव्यवस्था और रोजगार पर दिखेगा. इसके अलावा इस डील का सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अगले 15 वर्षों के भीतर इन देशों की तरफ से भारत में 100 अरब डॉलर का निवेश किया जाएगा.

कौनसे प्रोडक्ट होंगे सस्ते?

FTA का एक बड़ा असर यह देखने को मिलेगा कि इससे इन देशों से आयात किए जाने वाले उत्पाद भारत में सस्ते मिलेंगे. मसलन, स्विस घड़ियां, चॉकलेट जैसे उत्पादों पर आयात शुल्क में कमी आएगी. इन चारों देशों में संसद के स्तर पर भी सौदे को मंजूरी मिल चुकी है.

पीयूष गोयल क्या बोले?

रिपोर्ट के मुताबिक उद्योग व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल इन दिनों भारत और स्विट्जरलैंड के बीच व्यापार एवं निवेश को बढ़ावा देने के लिए आधिकारिक यात्रा पर हैं. गोयल ने सोमवार को स्विट्जरलैंड में कहा कि स्विस कंपनियों ने दवा, साइबर सुरक्षा और मशीनरी विनिर्माण जैसे क्षेत्रों में भारत में निवेश में रुचि दिखाई है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि स्विस उद्योग भारत-ईएफटीए व्यापार और आर्थिक भागीदारी समझौते के कार्यान्वयन की प्रतीक्षा कर रहा है.

Previous article
Next article
रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज सुकमा जिले के कोंटा में नक्सलियों द्वारा किए गए कायरतापूर्ण आईईडी विस्फोट में शहीद हुए एएसपी आकाश राव गिरपुंजे को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की और उन्हें अंतिम विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने माना स्थित चौथी वाहिनी छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल परिसर पहुंचकर शहीद के पार्थिव शरीर पर पुष्पचक्र अर्पित कर उन्हें नमन किया तथा शहीद के पार्थिव शरीर को कंधा देकर सम्मानपूर्वक विदाई दी। मुख्यमंत्री साय ने शहीद गिरपुंजे के शोक-संतप्त परिजनों से मुलाकात कर अपनी गहरी संवेदनाएँ प्रकट कीं और उन्हें इस कठिन समय में ढांढस बंधाया। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहीद एएसपी आकाश राव गिरपुंजे ने अपने कर्तव्य के प्रति अदम्य साहस, निष्ठा और समर्पण का परिचय देते हुए सर्वोच्च बलिदान दिया है। हमें उन पर गर्व है। सरकार इस दुःख की घड़ी में उनके परिवार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि लगातार हो रही सुरक्षाबलों की सफल कार्रवाइयों से नक्सली बौखलाए हुए हैं। छत्तीसगढ़ सरकार इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि शहीद गिरपुंजे की वीरता और देशभक्ति को सदैव याद रखा जाएगा। मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, उप मुख्यमंत्री अरुण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, विधायक पुरन्दर मिश्रा, अपर मुख्य सचिव गृह विभाग मनोज कुमार पिंगुआ, पुलिस महानिदेशक अरुण देव गौतम, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव सुबोध कुमार सिंह, शहीद के परिजन, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments