Wednesday, January 14, 2026
spot_img
HomeCM NEWSदेश के स्वाभिमान के लिए योगदान देने में अग्रवाल समाज अग्रणी :...

देश के स्वाभिमान के लिए योगदान देने में अग्रवाल समाज अग्रणी : मुख्यमंत्री डॉ. यादव अग्रवाल समाज की भावना के अनुरूप प्रदेश के शहरों में बनाए जायेंगे बहुउद्देश्यीय गीता भवन अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने भी की कार्यक्रम में सहभागिता

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि देश के स्वाभिमान के लिये योगदान देने में अग्रवाल समाज सदैव अग्रणी रहा है। अपने बनने का भाव, संघर्षों के बीच जगह बनाने का भाव एवं देश सेवा का भाव अग्रवाल समाज में गहरे तक समाहित है। अग्रवाल समाज की इसी भावना के अनुरूप सरकार प्रदेश के शहरों में बहुउद्देश्यीय गीता भवनों की स्थापना करायेगी। इन भवनों में कम्प्यूटर शिक्षा और जनकल्याण के कार्य सहित अन्य सामाजिक गतिविधियां आयोजित की जा सकेंगी। गीता भवनों के निर्माण में सहयोग के लिये अग्रवाल समाज आगे आए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव रविवार को ग्वालियर में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की मध्यप्रदेश इकाई द्वारा “दि ग्रेट महाराज अग्रसेन” नाटक मंचन के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

जीवाजी विश्वविद्यालय ग्वालियर के अटल सभागार में आयोजित कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, सांसद श्री भारत सिंह कुशवाह, अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप मित्तल, राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री रमेश गर्ग एवं संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल सहित अन्य पदाधिकारी एवं भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया मंचासीन थे।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि अग्रसेन महाराज का जीवन सदैव प्रेरणादायी रहा है। अग्रसेन महाराज ने समाज को बताया कि सफल व सार्थक जीवन जीने की दृष्टि क्या हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भगवान गणपति को बुद्धि का प्रतीक और माँ लक्ष्मी जी को धन की देवी कहा जाता है। अग्रवाल समाज में यह दोनों विशेषताएं शामिल हैं। मार्ग कहीं से शुरू हो पर अग्रवाल समाज ऊँचाई पर अवश्य पहुँचता है। उन्होंने कहा कि महाराणा प्रताप की विजय यात्रा के दौरान कठिन समय में भामाशाह की भूमिका अतुलनीय रही। इसी तरह आज भी जब-जब देश को जरूरत होती है, अग्रवाल समाज मदद के लिये आगे खड़ा दिखाई देता है। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि अग्रवाल समाज के सहयोग से ही जनसंघ के रूप में शुरू हुई छोटी सी इकाई आज विश्व के सबसे बड़े दल का रूप ले चुकी है।

उद्योगों के लिये देश की सबसे अच्छी संभावनाओं वाला राज्य है मध्यप्रदेश

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि देश में उद्योगों के लिये मध्यप्रदेश सबसे अच्छी संभावनाओं वाला राज्य है। मध्यप्रदेश में सभी प्रकार के रोजगार और उद्योगों की स्थापना के लिये सरकार हर तरह की मदद उपलब्ध करा रही है। उन्होंने कहा सरकार उद्योगों में श्रमिकों के रखने के लिये अनुदान के साथ बिजली, जमीन सहित अन्य प्रकार के अधोसंरचनागत कार्यों के लिये भरपूर अनुदान दे रही है। साथ ही अस्पतालों और शिक्षण संस्थानों की स्थापना के लिये भी सरकार द्वारा अनुदान दिया जाता है।

महापुरुषों की लीलाएँ समाज को देती हैं प्रेरणा

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भगवान एवं महापुरुषों की लीलाएँ समाज को प्रेरणा देती हैं। भगवान श्रीकृष्ण ने अपने जीवन में बहुत प्रकार की लीलाएँ कीं। बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन से लेकर प्रदेश भर में जहाँ-जहाँ भगवान श्रीकृष्ण ने लीलाएँ कीं उन सभी को “कृष्णपाथेय” के रूप में विकसित किया जायेगा। उन्होंने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक का मंचन करने के लिये अग्रवाल समाज को साधुवाद दिया। साथ ही कहा कि महाराज अग्रसेन का जीवन चरित्र नई पीढ़ी के लिये आगे बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करेगा।

स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए अग्रवाल समाज

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे स्वदेशी अभियान का उल्लेख करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने आह्वान किया कि अग्रवाल समाज मध्यप्रदेश में स्वदेशी को बढ़ावा देने में अग्रणी भूमिका निभाए।

एकता के साथ भविष्य की पीढ़ी के लिये सदमार्ग भी बनाते रहें : वि.स. अध्यक्ष श्री तोमर

विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने “दि ग्रेट महाराजा अग्रसेन” नाटक मंचन के लिये भव्य कार्यक्रम आयोजित करने के लिए अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन की प्रदेश इकाई के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही आह्वान किया कि अग्रवाल समाज अपनी एकता के साथ भविष्य की पीढ़ी के लिये सदमार्ग का निर्माण भी करता रहे। उन्होंने इस आयोजन में मुख्यमंत्री डॉ. यादव के पधारने पर धन्यवाद व्यक्त किया। साथ ही कहा मुख्यमंत्री डॉ. यादव के कृतित्व एवं व्यक्तित्व में पुरातत्व, संस्कृति, शिक्षा व आध्यात्म विषयों के प्रति मर्मज्ञता साफ झलकती है। अग्रवाल समाज के कार्यक्रम में शामिल होकर उन्होंने कलाधर्मिता के प्रति अपने प्रेम को साबित किया है। विधानसभा अध्यक्ष श्री तोमर ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वयं कई नाटक लिखे हैं व उनके मंचन में योगदान दिया है। उनके द्वारा सम्राट विक्रमादित्य नाटक की रूपरेखा तैयार की गई थी, जिसका मंचन ग्वालियर मेले में हो चुका है।

कार्यक्रम में अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री प्रदीप मित्तल ने भी विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जनकल्याण की जो योजनायें संज्ञान में लाई जायेंगीं, अग्रवाल समाज उनके क्रियान्वयन में भरपूर योगदान देगा। साथ ही कहा कि अग्रवाल समाज शहरों में जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिये कम्प्यूटर प्रशिक्षण केन्द्र खोलने का काम भी करेगा। भारतीय अग्रवाल संगठन प्रदेश इकाई के अध्यक्ष डॉ. राकेश अग्रवाल ने स्वागत उदबोधन दिया। संगठन के पदाधिकारियों ने इस कार्यक्रम में पधारने के लिये मुख्यमंत्री के प्रति पूरे समाज की ओर से विशेष रूप से आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ठाठीपुर के राजा श्रीगणेश जी की आरती में शामिल हुए

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने ग्वालियर प्रवास के दौरान रविवार को ठाठीपुर स्थित गणेश पण्डाल में पहुँचकर भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना की और सबकी सुख-समृद्धि की कामना की।

ग्वालियर में गणेश उत्सव आयोजन समिति द्वारा ठाठीपुर के राजा गणेश पण्डाल का आयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव के साथ विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह तोमर, ऊर्जा मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री राकेश शुक्ला, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री जयप्रकाश राजौरिया, पूर्व विधायक श्री मुन्नालाल गोयल सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का गणेश उत्सव समिति द्वारा श्रीगणेश की प्रतिमा भेंट की गई।

Previous article
Next article
नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी जिद और अड़ियल रवैए के कारण भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाकर दबाव बनाने की कोशिश की थी। लेकिन केंद्र की मोदी सरकार ने इसका समाधान निकालते हुए ऐसे कई कदम उठाए जा रहे हैं जिससे अमेरिकी टैरिफ का भारत पर कोई असर न पड़े। रिपोर्ट के मुताबिक दो सीनियर अधिकारियों ने बताया कि सरकार सबसे पहले नकदी की समस्या का समाधान निकालने पर विचार कर रही है। वहीं निर्यात और रोजगार बचाने के लिए सरकार कोविड स्टाइल में योनजाएं चलाना चाहती है। ट्रंप के टैरिफ की वजह से कई तरह के दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। जैसे कि भुगतान में देरी, देर से सामान का पहुंचना, ऑर्डर रद्द होना। वहीं निर्यात को बरकरार रखने के लिए नई मार्केट की जरूरत है। जब तक नई मार्केट नहीं मिलती, निर्यातकों को ऑपरेशन जारी रखने के लिए राहत देना जरूरी है। अधिकारियों ने कहा कि टैक्स से जुड़ी भी कई राहत देने पर सरकार विचार कर रही है। इसमें जीएसटी रिफॉर्म भी शामिल है। अगले सप्ताह होने वाली जीएसटी काउंसिल की बैठक में टैक्स घटाने से संबंधित कई फैसले हो सकते हैं। उन्होंने कहा कि घरेलू स्तर पर मजबूती की वजह से भारत की अर्थव्यवस्था को खतरा नहीं है। टैरिफ जैसे बाहरी फैक्टर भारत की अर्थव्यवस्था को ज्यादा प्रभावित नहीं कर पाएंगे। अधिकारियों ने कहा कि घरेलू उपभोग की वजह से अर्थव्यवस्ता लचीली है। निर्यात अर्थव्यवस्ता के लिए महत्वपूर्ण है लेकिन यह भारत की जीडीपी 4.12 ट्रिलियन डॉलर का छोटा हिस्सा है। निर्यात का जीडीपी में योगदान केवल 10 फीसदी यानी 438 मिलियन डॉलर का ही है। ऐसे में जून में समाप्त होने वाली तिमाही में भी आर्थिक वृद्धि दर 7.8 फीसदी रही। सरकार कर सकती है राहत पैकेज का ऐलान अधिकारियों के मुताबिक सरकार ने कोरोना लॉकडाउन के दौरान जिस तरह के राहत पैकेज का ऐलान किया था, उसी तरह के राहत पैकेज का एक बार फिर ऐलान हो सकता है। उद्योगों में नकदी की समस्या, खास तौर पर लघु और मध्यम उद्योगों के लिए इस तरह की योजनाएं जरूरी हैं। उन्होंने कहा कि सरकार इमर्जेंसी क्रेडिट लाइन गारंटी स्कीम जैसी योजनाओं पर फोकस करना चाहती है जो कि 100 फीसदी गारंटी के साथ बिना जमानत के लोन उपलब्ध करवा सकें। इससे लाखों छोटे और मध्यम उद्योग दीवालिया होने से बच जाएंगे। लॉकडाउन के दौरान जब 68 दिनों के लिए औद्योगिक गतिविधियां ठप हो गई थीं, तब इसी योजना ने उद्योगों को बचा लिया था।अधिकारियों का कहना है कि मौजूदा समस्या और उसके समाधान को देखते हुए इन योजनाओं में बदलाव किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि तत्काल राहत के साथ सरकार चरणबद्ध तरीके से भी योजानाएं लागू करेगी जिससे लंबी अवधि की रणणनीति तैयार हो सके। नकदी उपलब्ध करवाने के साथ ही मौजूदा व्यापार समझौतों को मजबूत करने और नई मार्केट में अवसरों की तलाश का काम भी तेज होगा।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments