Tuesday, September 16, 2025
spot_img
HomeChhattisgarhनेविगेशन सिस्टम फेल होने से आसमान में फंसा विमान, आकाशीय बिजली ने...

नेविगेशन सिस्टम फेल होने से आसमान में फंसा विमान, आकाशीय बिजली ने उड़ाया सिग्नल, सांसद और वीआईपी यात्रियों में हड़कंप

रायपुरः छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर स्थित एयरपोर्ट पर अचानक दहशत फैल गई। आकाशीय बिजली गिरने से एयरपोर्ट का डीवीओआर ब्लास्ट हो गया। इससे फ्लाइट को रनवे पर उतरने की परमिशन नहीं मिली। इससे प्लेन में सवार कई वीआईपी समेत आम सवार और एयरपोर्ट में मौजूद लोग घबरा गए। घंटों हवा में उड़ने के बाद कई फ्लाइटों को भुवनेश्वर और नागपुर डाइवर्ट किया गया। वहीं, कुछ फ्लाइटें पहले से रनवे पर थी वह वापस चली गई। दरअसल, रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर शाम 6:30 बजे तेज बारिश के साथ आकाशीय बिजली कहर बनकर गिरी। तेज गर्जना के साथ एटीसी टावर 5 के पास ऑपरेशनल क्षेत्र में लगाए गए डीवीओआर को क्षतिग्रस्त कर दिया। बिजली गिरने से डीवीओआर विस्फोट के साथ उड़ गया। यह डिवाइस विमानों को दिशा बताने के साथ ही लैंडिग करने में मदद करता है।

एयरपोर्ट में मचा हड़कंप
डीवीओआर में बिजली गिरने की जानकारी मिलते ही एटीसी और एयरपोर्ट अथॉरिटी में हड़कंप मच गया। तत्काल पायलट को सूचना दी गई। इसके बाद फ्लाइट दूसरे एयरपोर्ट में डायवर्ट करने को कहा गया। बताया जाता है कि सूचना मिलने तक फ्लाइटे उड़ चुकी थीं। इसे देखते हुए भुवनेश्वर और नागपुर एयरपोर्ट को घटनाक्रम की जानकारी दी गई।

बड़ा हादसा टला
एयरपोर्ट के डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) पर बिजली गिरने के ठीक कुछ देर बाद हैदराबाद फ्लाइट पहुंचने वाली थी। इन दौरान लैंडिंग करने पर अनहोनी भी हो सकती थी। बारिश और डीवीओआर के खराब होने की जानकारी मिलते ही फ्लाइट को भुवनेश्वर डायवर्ट किया गया।

वीआईपी समेत 500 जानें अटकी
डीवीओआर की खराबी के चलते एयरपोर्ट के एटीसी में मौजूद अफसरों ने विमानों की लैंडिंग रोकी। वहीं, बिना सिग्नल के पायलट विमानों को रनवे पर नहीं ला पा रहे थे। इस वजह से विमान के अंदर मौजूद यात्री घबरा गए। यात्रियों में दुर्ग के सांसद विजय बघेल और आईएएस बोरा भी शामिल थे। दिल्ली, कोलकाता और हैदराबाद से आई फ्लाइट 20-30 मिनट तक हवा में चक्कर काटती रही। लेकिन लैंडिंग की परमिशन नहीं मिली। इसके बाद एक एक करके फ्लाइट को दूसरे शहरों में डायवर्ट किया गया।

रायपुर एयरपोर्ट के डॉयरेक्टर केके लहरे ने जानकारी दी कि डीवीओआर के उड़ जाने से कई फ्लाइटों को डाइवर्ट किया गया गया है। खराब इक्विपमेंट को सुधारने का काम जारी है। इसको बदलने में 24 से 48 घंटे का समय लग सकता है। इसे देखते हुए रात के समय फ्लाइटों को उतारने में परेशानी और सुरक्षा कारणों के चलते लैंडिंग और टेकऑफ सीमित रहेंगे।
आकाशीय बिजली से रायपुर एयरपोर्ट पर नेविगेशन सिस्टम फेल, कई उड़ानें रद्द; यात्रियों को हुई परेशानी

कैंसिल हुई कई फ्लाइट
एयरपोर्ट का नेविगेशन सिस्टम खराब होने के चलते उड़ानें प्रभावित हुई हैं। नेविगेशन सिस्टम के फेल होने से कई फ्लाइट कैंसिल कर दी गई है। इससे यात्रियों को असुविधा हुई। इस समस्या को ठीक करने का कार्य किया जा रहा है। यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे प्रस्थान और आगमन के संबंध में अपडेट जानकारी के लिए अपनी संबंधित एयरलाइन्स से संपर्क करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments

Too Many Requests