नई दिल्ली: पाकिस्तान की टीम एशिया कप 2025 में भारत के हाथों जिस तरह से हारी है, उसके बाद उसका बुरा हश्र हो चुका है. हार के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने हाथ ना मिलाकर जले पर नमक छिड़कने का तो काम किया है. पाकिस्तान की टीम के परफॉर्मेन्स पर हर किसी के पास कुछ ना कुछ कहने को है. लेकिन, जो बात सुनील गावस्कर ने कही है वो आज की नहीं बल्कि पाकिस्तानी क्रिकेट के 65 साल के इतिहास के आधार पर कही गई है. भारतीय क्रिकेट के लिटिल मास्टर ने पाकिस्तान की मौजूदा टीम को पोपट का नाम दिया है.
ये पाकिस्तान की नहीं, पोपट टीम है- गावस्कर
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर ने एशिया कप के ब्रॉडकास्ट चैनल सोनी टीवी पर आकर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की. सुनील गावस्कर ने कहा कि वो हनीफ मोहम्मद के जमाने से यानी साल 1960 से पाकिस्तान की क्रिकेट और वहां की टीम को फॉलो कर रहे हैं. उन्हें याद है कि वो चर्च गेट से ब्रेबॉर्न स्टेडियम दौड़ते-दौड़ते जाते थे, ताकि हनीफ मोहम्मद को खेलते देख सकें. लेकिन उन्होंने माना कि तब से लेकर अब तक पाकिस्तान की ऐसी टीम नहीं देखी, जो मौजूदा है. ये पाकिस्तान की नहीं, पोपट टीम है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम को फॉलो करते सुनील गावस्कर को 65 साल हो चुके हैं. ऐसे में पाक की मौजूदा टीम को पोपट बताकर एक तरह से उन्होंने उस पर सिर्फ तंज नहीं कसा बल्कि उसकी हकीकत भी बेनकाब की है.
पाकिस्तान की टीम कैसे हुई बेनकाब?
सुनील गावस्कर के पाकिस्तानी टीम को लेकर ऐसा कहने की वजह भी है. मौजूदा टीम में अब पेस अटैक की वो ताकत नहीं दिखती, जो कभी हुआ करती थी. एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम अपने पेस से ज्यादा स्पिन पर भरोसा करती दिखी.
जहां तक मुकाबले की बात है, भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 128 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे उसने 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. ये टूर्नामेंट में भारत की लगातार दूसरी जीत रही, जबकि टीम इंडिया की 2 मैचों में मिली पहली हार.