मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा विदिशा जिले की ग्राम पंचायत कागपुर में 21 नवम्बर को पंचायत क्षेत्र में 39.80 करोड रुपए की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इन विकास कार्यों से आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर के रहवासियों को और अधिक सुविधाएं मिल सकेंगी।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा शमशाबाद विधानसभा क्षेत्र के 34.05 करोड़ की लागत के 135 नवीन स्वीकृत सामुदायिक भवनों एवं कागपुर (कनारी) से विदिशा-अशोकनगर मार्ग का भूमिपूजन और आदर्श ग्राम पंचायत कागपुर में 5.75 करोड़ की लागत से बनाए गए हाट बाजार के विकास कार्यो का लोकार्पण शामिल है।



