मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आष्टा में जी-न्यूज संवाददाता श्री प्रमोद शर्मा के साथ हुई घटना को संज्ञान लेते हुये, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के माध्यम से घटना की निष्पक्ष जांच कराने के निर्देश डीजीपी को दिये हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा अस्पताल में उपचाररत श्री प्रमोद शर्मा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हुये उन्हें बेहतर से बेहतर इलाज शासन के खर्चे पर उपलब्ध कराने के लिये कलेक्टर भोपाल को भी निर्देशित गया किया है।



