Friday, December 5, 2025
spot_img
HomePOLITICSटू-व्हीलर होंगी सस्ती, जीएसटी दरों में बदलाव का होगा असर

टू-व्हीलर होंगी सस्ती, जीएसटी दरों में बदलाव का होगा असर

नई दिल्ली । टू-व्हीलर पर जीएसटी दरों में केंद्र सरकार ने अहम बदलाव किए है, जिससे टू-व्हीलर सस्ते होने का अनुमान जताया जा रहा है। अब 350सीसी से अधिक इंजन क्षमता वाली बाइक्स पर जीएसटी 31प्रतिशत से बढ़ाकर 40प्रतिशत कर दिया गया है, जबकि 350सीसी से कम इंजन वाली बाइक्स पर राहत देते हुए टैक्स 28प्रतिशत से घटाकर 18प्रतिशत कर दिया गया है।
इस फैसले का सीधा असर कंपनियों और ग्राहकों दोनों पर पड़ने वाला है। रॉयल एनफील्ड, बजाज और केटीएम जैसी बड़ी कंपनियों की बिक्री में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है। रॉयल एनफील्ड की हंटर 350, क्लासिक 350, बुलेट 350, मेट्योर 350 और गॉन क्लासिक जैसी बाइक्स अब सस्ती हो जाएंगी क्योंकि ये 18प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आ चुकी हैं। दूसरी ओर, कंपनी की 350सीसी से ज्यादा क्षमता वाली एडवेंचर और क्रूज़र बाइक्स जैसे हिमालयन 450, गुरिल्ला 450, स्क्रैम 440, इंटरसेप्टर 650, कॉन्टिनेंटल जीटी 650, सुपर मेट्योर 650 और शॉटगन 650 की कीमतें बढ़ने वाली हैं। खासकर हिमालयन और गुरिल्ला जैसी एडवेंचर-टूरिंग सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक्स पर इसका असर गहराई से देखने को मिलेगा।
बजाज और ट्रॉयम्फ की को-डेवलप की गई बाइक्स जैसे डॉमिनॉर 400, पल्सर एनएस400झेड, स्पीड 400, स्क्रैम्बलर 400एक्स और थ्रक्सटन 400 भी अब 40 प्रतिशत जीएसटी स्लैब में आने के बाद महंगी हो जाएंगी। इन बाइक्स को अब तक किफायती और मिड-सेगमेंट विकल्प माना जाता था, लेकिन टैक्स बढ़ने से इनकी वैल्यू-फॉर-मनी छवि को झटका लग सकता है। वहीं, केटीएम की पूरी हाई-परफॉर्मेंस रेंज ड्यूक सीरीज, आरसी सीरीज और एडवेंचर सीरीज भी महंगी हो जाएगी। जीएसटी में बढ़ोतरी से इनकी कीमतें त्योहारों से ठीक पहले बढ़ेंगी, जिससे ग्राहकों की खरीदारी की योजनाएं प्रभावित हो सकती हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments