Thursday, November 13, 2025
spot_img
HomeWORLDदिल्ली में शेख हसीना की निगरानी? मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव का...

दिल्ली में शेख हसीना की निगरानी? मोहम्मद यूनुस के प्रेस सचिव का बड़ा खुलासा

बांग्लादेश की सरकार दिल्ली में रह रहीं पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना की जासूसी करवा रही है. यह सच खुद यूनुस सरकार के प्रेस सचिव ने मीडिया को बताया है. प्रेस सचिव का कहना है कि शेख हसीना की हर गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है. इसके लिए स्पेशल मॉनिटरिंग सेल बनाया गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक शफीकुल ने शेख हसीना की पार्टी आवामी लीग के कार्यकर्ताओं को नसीहत भी दिया है. आलम ने लीग के कार्यकर्ताओं से शेख हसीना से दूरी बनाने के लिए कहा है.

3 इंटरव्यू के बाद हरकत में सरकार
बांग्लादेश में अगस्त 2024 में शेख हसीना का तख्तापलट हुआ था. सरकार जाने के बाद परिवार के साथ शेख हसीना दिल्ली आ गई थीं. हसीना दिल्ली में ही लोधी गार्डन के पास रह रही हैं. हसीना ने हाल ही में इंटरव्यू दिया है.

इस इंटरव्यू के बाद से बांग्लादेश की सरकार हरकत में आ गई है. सरकार पर हसीना को लेकर लापरवाही बरतने का आरोप है. हसीना पर बांग्लादेश में 100 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. इनमें अधिकांश मुकदमे हत्या और भ्रष्टाचार से जुड़े हैं.

बांग्लादेश के प्रेस सचिव ने क्या कहा है?
प्रेस सचिव ने पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा- शेख हसीना को कई मौकों पर चुपचाप सोशल मीडिया के जरिए अपने कार्यकर्ताओं को संदेश देते हुए देखा गया है. हसीना ने बांग्लादेश में जुलाई विद्रोहियों को आतंकवादी कहा है. हम सरकारी एजेंसियों से लगातार हसीना के बारे में फीडबैक ले रहे हैं.

शफीकुल आलम के मुताबिक सरकार हसीना की सभी गतिविधियों पर नजर रख रही है. कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होने दिया जाएगा. आवामी लीग के उन कार्यकर्ताओं की भी पहचान की जा रही है, जो लगातार शेख हसीना के संपर्क में है. उनके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.

शफीकुल आलम ने आगे कहा- हसीना के खिलाफ कोर्ट का जैसे ही फैसला आएगा. हम भारत सरकार से संपर्क करेंगे. इसके बाद आगे की स्थितियों के बारे में आप सबको अपडेट करेंगे.

बांग्लादेश में शेख हसीना का मुद्दा
बांग्लादेश की सियासत में शेख हसीना का मुद्दा काफी अहम है. शेख हसीना के पिता शेख मुजीबउर रहमान ने बांग्लादेश को आजाद कराने में अहम भूमिका निभाई थी. हसीना 2008 से 2024 तक बांग्लाेदश में प्रधानमंत्री पद पर रही हैं.

हसीना का कहना है कि 2024 में अमेरिका और पाकिस्तान ने कट्टरपंथियों की मदद से उनकी सरकार गिरा दी. बांग्लादेश में वर्तमान में मोहम्मद यूनुस की सरकार है. मोहम्मद यूनुस का कहना है कि शेख हसीना ने सरकार में रहने के दौरान जुल्म किए.

यूनुस के मुताबिक उन पर केस दर्ज है और कोर्ट में ट्रायल चल रहा है. बांग्लादेश के लोग शेख हसीना को भूल भी जाते, लेकिन हसीना लगातार बांग्लादेश में सोशल मीडिया के जरिए एक्टिव है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments