Thursday, November 20, 2025
spot_img
HomeCM NEWSमुख्यमंत्री डॉ. यादव हैदराबाद में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. यादव हैदराबाद में उद्योगपतियों से संवाद करेंगे

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 22 नवंबर को द लीला, हैदराबाद में आयोजित मध्यप्रदेश के उच्च स्तरीय इंटरएक्टिव सेशन में उद्योगपतियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे। सत्र में प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों, नीतिगत सुधारों और निवेश-अनुकूल माहौल जानकारी निवेशकों के साथ साझा की जाएगी।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव उद्योग प्रतिनिधियों को प्रदेश में विकसित औद्योगिक पार्कों, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम प्रोत्साहन, कनेक्टिविटी और निवेश प्रक्रियाओं की सहजता से अवगत कराएंगे। यह सत्र उद्योगों और निवेशकों को प्रदेश की वास्तविक औद्योगिक क्षमताओं के बारे में प्रत्यक्ष अनुभव प्राप्त कराने का अवसर प्रदान करेगा।

हैदराबाद सूचना प्रौद्योगिकी, औषधि निर्माण, वैश्विक क्षमता केन्द्र, इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली डिजाइन एवं निर्माण, अभियांत्रिकी, नवीकरणीय ऊर्जा, अंतरिक्ष एवं रक्षा, खाद्य प्रसंस्करण और पर्यटन जैसे क्षेत्रों का प्रमुख केन्द्र रहा है। इस क्षेत्र के उद्योगपतियों से संवाद के माध्यम से मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों और उभरते औद्योगिक क्षेत्रों को लेकर प्रत्यक्ष विचार-विमर्श होगा।

सत्र में मध्यप्रदेश में निवेश के अवसरों का विस्तृत प्रस्तुतीकरण भी किया जाएगा। उद्योगपति प्रदेश के विकसित औद्योगिक क्षेत्रों, आधुनिक अवसंरचना और विभिन्न सेक्टरों की वास्तविक संभावनाओं को समझ सकेंगे। चयनित उद्योगपतियों को मुख्यमंत्री के साथ एक-से-एक बैठक का अवसर मिलेगा, जिससे वे निवेश या विस्तार से संबंधित प्रस्तावों पर सीधे चर्चा कर सकेंगे।

मध्यप्रदेश सरकार उन कंपनियों के लिए सभी आवश्यक सुविधा, मार्गदर्शन और सहयोग उपलब्ध कराएगी, जो प्रदेश में निवेश या विस्तार पर विचार कर रही हैं। सुव्यवस्थित प्रक्रियाएँ, उद्योग-अनुकूल नीतियाँ और विकसित अवसंरचना मध्यप्रदेश को देश के प्रमुख निवेश केन्द्रों में शामिल करती हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव का हैदराबाद के उद्योगपतियों से यह इंटरएक्टिव सेशन महत्वपूर्ण मंच साबित होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments