Monday, December 1, 2025
spot_img
HomeCM NEWSमुख्यमंत्री डॉ. यादव पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने राज्य स्तरीय कार्यशाला...

मुख्यमंत्री डॉ. यादव पंचायतों को आत्मनिर्भर और समृद्ध बनाने राज्य स्तरीय कार्यशाला का सोमवार को करेंगे शुभारंभ

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पंचायतों को आत्मनिर्भर व समृद्ध बनाने के लिए राज्यस्तरीय कार्यशाला का सोमवार को शुभारंभ करेंगे। कार्यशाला पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा 24 से 26 नवंबर तक कुशाभाऊ ठाकरे इंटरनेशनल कंन्वेंशन सेंटरभोपाल में आयोजित की जा रही है। कार्यशाला में तीन दिन तक मंथन होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव वाटर शेड महोत्सव का शुभारंभ के साथ ही जल गंगा संवर्धन अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी को पुरस्कृत करेंगे।

कार्यशाला में उपमुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्लश्री जगदीश देवड़ापंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री प्रहलाद पटेलश्री कैलाश विजयवर्गीयश्रीमती संपतिया उइकेश्री कुंवर विजय शाहश्रीमती राधा सिंह सहित बड़ी संख्या में जन-प्रतिनिधिविषय-विशेषज्ञ व प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कार्यशाला का उद्देश्य:

कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को प्रशासनिकवित्तीय एवं सामुदायिक स्तर पर मजबूत बनाते हुए उन्हें आत्मनिर्भर एवं समृद्ध बनाने की दिशा में ठोस रणनीति तैयार करना है। इसके अंतर्गत स्थानीय शासन की पारदर्शिता व जवाबदेहीमनरेगाआजीविका मिशनसामाजिक अंकेक्षणडिजिटल ट्रैकिंग एवं मॉनिटरिंगवित्तीय प्रबंधन एवं पंचायत शासन, “स्‍वनिधि से समृद्धि” अभियानवाटरशेड परियोजनाओं का क्रियान्वयनशुद्ध पेयजलस्वच्छ ग्राम तथा विभिन्न राष्ट्रीय योजनाओं का प्रभावी संचालनपेसा ग्राम सभाओं की वर्तमान स्थिति एवं सफल क्रियान्वयन जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा और प्रशिक्षण दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments