मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार, 17 दिसंबर को मध्यप्रदेश विधानसभा के अष्टम सत्र में मध्यप्रदेश को विकसित आत्मनिर्भर और समृद्ध राज्य बनने पर दो वर्षों में हुए कार्यों एवं उपलब्धियों की जानकारी देंगे। साथ ही उप मुख्यमंत्री, मंत्रीगण और जनप्रतिनिधि भी चर्चा करेंगे।
सत्र में शहरी विकास, ग्रामीण विकास, उच्च शिक्षा, स्कूल शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास, स्वास्थ्य, आयुष,चिकित्सा शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, पेयजल सुरक्षा, औद्योगिकी नीति निवेश प्रोत्साहन,रोजगार,नवीन और नवकरणीय ऊर्जा, पर्यटन, संस्कृति, विरासत, कृषि, सहकारिता, पशुपालन, आंतरिक सुरक्षा, नक्सल, सायबर थाना, आर्थिक प्रगति, आत्मनिर्भर मध्यप्रदेश, बजट, पूंजीगत विकास एवं अधोसंरचना निर्माण सहित अनुसूचित जाति-जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण पर सदस्यों द्वारा चर्चा में भाग लिया जाएगा।



