Thursday, June 12, 2025
spot_img
HomeCM NEWSभारत रत्न श्रृद्धेय अटल जी की जयंती ग्वालियर गौरव दिवस के रूप...

भारत रत्न श्रृद्धेय अटल जी की जयंती ग्वालियर गौरव दिवस के रूप में मनेगी

ग्वालियर के लाड़ले सपूत एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर को इस साल भी “ग्वालियर गौरव दिवस” के रूप में हर्षोल्लास एवं धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस अवसर पर जिले की 8 विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान प्रदान करेंगे।

ग्वालियर गौरव दिवस के आयोजन में सुप्रसिद्ध सिने व भजन गायक श्री सुरेश वाडकर एवं उनके बैंड की प्रस्तुतियाँ दी जाएगी। समारोह में श्रद्धेय अटल जी के जीवन चरित्र पर केन्द्रित लघु फिल्म भी दिखाई जायेगी। साथ ही प्रदर्शनी भी लगेगी। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा पिछले साल ग्वालियर दुर्ग पर आयोजित ताल दरबार कार्यक्रम के दौरान की गई घोषणा के अनुपालन में ग्वालियर गौरव दिवस के अवसर पर तबला दिवस भी मनाया जायेगा। इस अवसर पर शहर के कलाकार तबला वादन प्रस्तुत करेंगे। ग्वालियर के कृषि विश्वविद्यालय के दत्तोपंत ठेंगड़ी सभागार में गौरव दिवस का अवलोकन होगा।

इन विभूतियों का होगा सम्मान

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ग्वालियर गौरव दिवस के पावन अवसर पर शिक्षा, खेल, योग, चिकित्सा, समाज सेवा, पर्यावरण एवं संस्कृति का संरक्षण, बालिका सशक्तिकरण इत्यादि विधाओं में उल्लेखनीय काम कर रहीं ग्वालियर की 8 विभूतियों को ग्वालियर गौरव सम्मान से विभूषित करेंगे। इन विभूतियों में साहित्यकार एवं शिक्षाविद् श्री जगदीश तोमर, अंतर्राष्ट्रीय महिला हॉकी खिलाड़ी सुश्री करिश्मा यादव, योग गुरू श्री अखिलेश पचौरी, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. एस.एन. अयंगर, पर्यावरण संरक्षक पद्मश्री बाबा सेवा सिंह, निराश्रित एवं असहाय लोगों की सेवा में जुटीं स्वर्ग आश्रम संस्था, अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेल एवं सांस्कृतिक गतिविधियों के आयोजन का काम कर रही उद्भव स्पोर्ट्स एण्ड कल्चर एसोसिएशन और बालिका सशक्तिकरण की सशक्त हस्ताक्षर ग्वालियर की प्रतिभावान बालिका सुश्री आद्या दीक्षित शामिल हैं।

ग्वालियर में लगेगा तीन दिवसीय विशाल स्वास्थ्य शिविर

पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती 25 दिसम्बर से ग्वालियर में तीन दिवसीय विशाल नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित भी होगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव शिविर का उदघाटन करेंगे। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भोपाल के सहयोग से एलएनआईपीई (लक्ष्मीबाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फिजीकल एज्यूकेशन) में यह शिविर आयोजित हो रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments