Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeWORLDअंगोला में हैजा का फैला प्रकोप, लगाना पड़ा आपातकाल

अंगोला में हैजा का फैला प्रकोप, लगाना पड़ा आपातकाल

लुआंडा। अंगोला में हैजा का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे लोग भयभीत हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार अब तक हैजा के 170 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से तीन नागरिकों की मौत हो चुकी है, जबकि 51 नए मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कैकुआको के जनरल अस्पताल में हैजा नियंत्रण को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की। इस बैठक में गंदे पानी के स्रोतों पर रोक लगाने और समुदायों में साफ पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के उपायों पर चर्चा हुई। पब्लिक वाटर कंपनी के डायरेक्टर अडाओ सिल्वा ने कहा कि पहले इस्तेमाल की जाने वाली 17 सामुदायिक पानी की टंकियों को साफ किया जा चुका है, ताकि लोगों को स्वच्छ पानी मिल सके।
हैजा का प्रकोप अब राजधानी लुआंडा के अलावा आसपास के दो नगर पालिकाओं में भी फैल चुका है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस सप्ताह मंगलवार को पहला मामला दर्ज किया गया था, जिसके बाद संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए देश में आपातकालीन प्रक्रिया लागू कर दी गई है।अंगोला की स्वास्थ्य मंत्री सिल्विया लुटुकुटा ने बताया कि हैजा से निपटने के लिए विशेष आपातकालीन योजनाएं सक्रिय की गई हैं। खासतौर पर लुआंडा प्रांत के कैकुआको नगरपालिका में संसाधन जुटाने और महामारी नियंत्रण के प्रयास तेज कर दिए गए हैं। स्वास्थ्य अधिकारियों ने महामारी निगरानी और लैब परीक्षण में सुधार किया है। इसके साथ ही लोगों तक सुरक्षित पेयजल पहुंचाने की दिशा में भी काम हो रहा है।स्वास्थ्य मंत्रालय ने अपने नेशनल कोलेरा रिस्पॉन्स प्लान को सक्रिय किया है, जिसके तहत चिकित्सा संसाधन जुटाने और सार्वजनिक स्वास्थ्य जागरूकता बढ़ाने पर ध्यान दिया जा रहा है। मंत्रालय ने बताया कि गंदे पानी और खराब स्वच्छता हैजा के प्रमुख कारण हैं, और इन पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास जारी हैं। सरकार ने नागरिकों से स्वच्छता बनाए रखने और गंदे पानी से बचने की अपील की है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments