Saturday, June 14, 2025
spot_img
HomeINDIAदिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को, किसकी बनेगी सरकार—बीजेपी, आप या...

दिल्ली विधानसभा चुनाव के नतीजे शनिवार को, किसकी बनेगी सरकार—बीजेपी, आप या कांग्रेस

दिल्ली विधानसभा चुनाव की वोटिंग हो चुकी है और उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद है. चुनाव नतीजे शनिवार को आएंगे, लेकिन चर्चा इस बात की है कि दिल्ली में किसकी सरकार बनेगी. दिल्ली की सत्ता में बीजेपी आएगी या फिर आम आदमी पार्टी का दबदबा कायम रहेगा. दिल्ली में बीजेपी, आम आदमी पार्टी या फिर कांग्रेस, किसी की भी सरकार बने लेकिन दिल्ली वालों की मौज ही मौज रहने वाली है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ही नहीं बल्कि बीजेपी और कांग्रेस ने भी मुफ्त वाली रेवड़ी देने का वादा कर रखा है. केजरीवाल ने दिल्ली की जनता को फ्री बिजली और पानी के साथ-साथ महिलाओं को हर महीने सम्मान राशि, युवाओं के लिए आर्थिक मदद, ऑटो वालों की मदद जैसे कई ऐलान किए हैं. ऐसे में किसी भी की सरकार बने, लेकिन जनता को मुफ्त में कई योजनाओं का लाभ मिलेगा.

AAP की बनेगी सरकार तो मिलेगा मुफ्त का लाभ
पिछले दो विधानसभा चुनाव में फ्री बिजली-पानी-शिक्षा की गारंटी देने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने इस बार दिल्ली की जनता को रिझाने के लिए 15 गारंटी दी हैं. दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी तो पहले की तरह बिजली-पानी फ्री मिलता रहेगा. इसके अलावा महिलाओं को हर महीने 2100 रुपये देने का वादा किया है. बुजुर्गों को मुफ्त इलाज, जिसका सारा खर्च दिल्ली सरकार वहन करेगी. दिल्ली के मंदिरों के पुजारियों और गुरुद्वारे के ग्रंथियों को हर महीने 18 हजार रुपये मिलेंगे. महिलाओं की तर्ज पर स्टूडेंट्स को भी बसों में मुफ्त सफर की सुविधा और मेट्रो के किराए में भी 50 फीसदी की छूट मिलेगी. दलित समाज के बच्चों का विदेशी यूनिवर्सिटी में एडमिशन होने पर सारा खर्च सरकार उठाएगी. ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों को बेटी की शादी के लिए एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता मिल सकेगी. इसके अलावा उनके बच्चों को फ्री कोचिंग की सुविधा देने और ऑटो-टैक्सी ड्राइवरों का 10 लाख रुपये तक का लाइफ इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए का हेल्थ इंश्योरेंस का लाभ मिलेगा. दिल्ली में किराए पर रहने वाले लोगों को फ्री बिजली और पानी की सुविधा का लाभ मिल सकेगा.

बीजेपी की बनी सरकार तो दिल्ली वालों की मौज
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने तीन चरणों में वादों का ऐलान किया है. दिल्ली में अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो गरीब महिलाओं को 2500 रुपये प्रति महीने में मिलेंगे. इसके अलावा गरीब महिलाओं को 500 रुपये में सिलेंडर मिलेगा और होली-दिवाली पर मुफ्त सिलेंडर मिलेगा. गर्भवती महिलाओं को 21 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी. इसके अलावा दिल्ली के लोगों को 10 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज का लाभ भी मिल सकेगा. बीजेपी ने ऐलान किया था कि पांच लाख रुपये तक इलाज आयुष्मान योजना और बाकी 5 लाख रुपये दिल्ली में बीजेपी की सरकार देगी. ओपीडी सर्विसेज और लैब टेस्ट भी मुफ्त करने का वादा किया है.

दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनी तो बुजुर्गों को मिलेगी बढ़ी हुई पेंशन
दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो 70 साल से कम उम्र के बुजुर्गों की 2500 रुपये और इससे अधिक उम्र के बुजुर्गों की पेंशन हर महीने 3 हजार रुपये होगी. इसके अलावा बीजेपी ने वादा किया है कि उसकी सरकार बनती है तो दिल्ली की 1700 से अधिक अनधिकृत कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को मकानों का मालिकाना हक मिलेगा. गिग वर्कर्स और टेक्सटाइल वर्कर्स को 10-10 लाख का जीवन बीमा होगा. दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवाओं को 15 हजार रुपये आर्थिक मदद देगी. एससी और एसटी छात्रों को प्रति माह 1000 रुपये की मदद मिलेगी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments