Saturday, June 14, 2025
spot_img
HomeSportICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मिनी वर्ल्ड कप के दौरान हुए 5 सबसे...

ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025: मिनी वर्ल्ड कप के दौरान हुए 5 सबसे चर्चित विवाद

ICC Champions Trophy 2025: पाकिस्तान और दुबई में 19 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत होने जा रही है. इस ICC टूर्नामेंट में आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं. सभी टीमों ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और टूर्नामेंट के शेड्यूल का भी ऐलान हो चुका है. जल्द ही क्रिकेट फैंस को इस ICC टूर्नामेंट का तड़का देखने को मिलेगा. हालांकि इस बार चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर कई तरह के विवाद देखने को मिले हैं. उन 5 बड़े विवादों पर डालते हैं जो चर्चा में रहे हैं.

टीम इंडिया का पाकिस्तान दौरे से इंकार
लंबे समय बाद पाकिस्तान किसी ICC टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है. लेकिन टीम इंडिया ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से इंकार कर दिया था. इसके बाद ICC ने हाइब्रिड मॉडल को मंजूरी दी थी. भारतीय टीम अपने सभी मुकाबले अब दुबई में खेलेगी. टीम इंडिया यदि सेमीफाइनल और फिर फाइनल में पहुंचती है. तो भी ये मैच दुबई में होंगे, नहीं तो उन्हें पाकिस्तान में ही आयोजित किया जाएगा.

पाकिस्तान ने भी कर दिया भारत आने से मना
भारत ने जब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान जाने से मना कर दिया, तो पाकिस्तान ने भी अपने सख्त तेवर दिखाए. पाकिस्तानी टीम ने भी आने वाले ICC टूर्नामेंट के लिए भारत की यात्रा करने से मना कर दिया है. भारत की तरह ही पाकिस्तान ने भी अपने मैच के लिए हाइब्रिड मॉडल की मांग की थी.

इंग्लैंड-अफगानिस्तान मैच पर विवाद
अफगानिस्तान में साल 2021 में तालिबान की वापसी के बाद से महिलाओं के किसी भी तरह के खेल पर रोक लगा दी गई थी. इस वजह से अफगानिस्तान की क्रिकेट टीम भी भंग हो गई थी. महिलाओं के बाहर निकलने, उनकी शिक्षा और सभी तरह के अधिकारों को छीन लिया गया. अफगानिस्तान में महिलाओं पर जारी अत्याचार को ध्यान में रखते हुए इंग्लैंड के कुछ राजनेताओं ने इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड (ECB) को पत्र लिखकर अनुरोध किया था, कि इंग्लैंड टीम अफगानिस्तान से चैंपियंस ट्रॉफी में मैच ना खेले. हालांकि ECB ने इसे लेकर कोई फैसला नहीं लिया था और अपने राजनेताओं की इस मांग को खारिज कर दिया था.

टीम इंडिया की जर्सी पर बवाल
आम तौर पर जो देश टूर्नामेंट का आयोजन करता है. उसका नाम सभी देशों की टीमों की जर्सी पर होता है. लेकिन खबरें आई थी कि भारत की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम नहीं होगा. इस मामले को लेकर PCB ने ICC को शिकायत की थी. हालांकि बाद में ये स्पष्ट हो गया कि टीम इंडिया की जर्सी पर पाकिस्तान का नाम लिखा रहेगा. BCCI सचिव देवजीत सैकिया ने कहा था, ‘हम ICC की गाइडलाइन को मानेंगे. जैसा ICC का निर्देश होगा, वैसा ही करेंगे’.

भारतीय मैच रेफरी और अंपायर का मामला
ICC ने हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी के लिए अंपायर्स और मैच रेफरी का ऐलान किया है. लेकन इसमें एक भी भारतीय नाम शामिल नहीं है. रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय अंपायर नितिन मेनन को ICC चैंपियंस ट्रॉफी रोस्टर में शामिल करना चाहती थी. लेकिन नितिन ने निजी कारणों के चलते पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था. वहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी और मैच रेफरी जवागल श्रीनाथ ने भी पहले ही ICC चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान छुट्टी मांगी थी.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments