Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeINDIAभाषा विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार ने बजट में ₹ की जगह...

भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु सरकार ने बजट में ₹ की जगह ‘ரூ’ सिंबल को किया शामिल, बीजेपी ने लगाया आरोप

चेन्नई: तमिलनाडु में चल रहे भाषा विवाद के बीच सीएम स्टालिन ने बड़ा कदम उठाया है. स्टालिन सरकार ने राज्य के इस बार के बजट से ‘₹’ का सिंबल हटा दिया और इसे तमिल सिंबल ‘ரூ’ से रिप्लेस कर दिया. बता दें कि तमिलनाडु सरकार 2025/26 के बजट को शुक्रवार को विधानसभा में पेश करने वाली है. उससे पहले रुपए के सिंबल को बदलने का ये फैसला सत्तारूढ़ द्रमुक ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति में त्रिभाषा फॉर्मूले के जरिए राज्य पर हिंदी थोपने के आरोप के बीच लिया है. तमिलनाडु देश का ऐसा पहला राज्य है, जहां रुपए का सिंबल बदला गया है.

बजट में किए गए इस बदलाव पर तमिलनाडु सरकार की तरफ से अब तक कुछ भी नहीं कहा गया है. इस बीच बीजेपी के एक प्रवक्ता ने कहा कि तमिल सरकार का ये कदम यह बताने जैसा है कि वह “भारत से अलग” हैं. नारायणन तिरुपति ने कहा कि रुपये का सिंबल देश में बहुत ही सामान्य है. जिसे अब तमिलनाडु सरकार ने अपने बजट से हटा दिया है.

हम तमिल को प्राथमिकता देते हैं’
तमिलनाडु सरकार सरकार ने इस बदलाव के बारे में अब तक कोई औपचारिक सूचना नहीं दी है. हालांकि, डीएमके नेता सरवनन अन्नादुरई ने एक न्यूज आउटलेट से कहा कि “इसमें कुछ भी अवैध नहीं है. हम तमिल को प्राथमिकता देते हैं, इसीलिए सरकार ने ये कदम उठाया है.”

विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश
वहीं तमिलनाडु में बीजेपी इकाई के प्रवक्ता नारायणन तिरुपति ने कहा कि यह कदम डीएमके के उस बयान के जैसा है. जिसमें उसने कहा है कि वह “भारत से अलग है”. उन्होंने आरोप लगाया कि डीएमके विफलताओं से ध्यान हटाने की कोशिश कर रही है.

तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव
सिंबल की अदला-बदली ऐसे समय में हुई है जब राज्य अगले साल की विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव में मुख्य मुकाबला डीएमके और AIADMK के बीच देखने को मिलेगा. बीजेपी राज्य में अपने पांव जमाने में अब तक कामयाब नहीं हो सकती है. वह लगातार कोशिशों में जुटी हुई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments