Thursday, June 19, 2025
spot_img
HomeINDIAरान्या राव के सोने की तस्करी मामले में जांच में नई जानकारी:...

रान्या राव के सोने की तस्करी मामले में जांच में नई जानकारी: 2020 से अब तक 90 विदेश यात्राएं, सोना लाने के लिए पहनती थीं स्पेशल ड्रेस

गोल्ड स्मगलिंग मामले में पकड़ी गईं रान्या राव की भारत से दुबई की ट्रेवल हिस्ट्री कुछ ऐसी ही रही. अभी तक रान्या राव के मामले में कई पर्तें खुल चुकी हैं. मगर जो नए खुलासे हुए हैं, वो हैरान कर देने वाले हैं. ये खुलासे रान्या की ट्रैवल हिस्ट्री और उनके खास ड्रेस कोड से जुड़े हैं. राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) रान्या की सोना तस्करी गतिविधियों का पता लगाने के लिए उसके ट्रैवल पैटर्न की जांच कर रहा है. अधिकारी भारत के उन हवाई अड्डों के बारे में पूरी जानकारी जुटा रहे हैं, जहां से रान्या राव ने यात्रा की है. अभी तक की जांच में ये बात सामने आई है कि रान्या ने 2020 से अब तक 90 बार विदेश यात्रा की है. वो बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 60 बार यात्रा कर चुकी हैं. मुंबई अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से 25 बार यात्रा कर चुकी है. उसने चेन्नई और हैदराबाद से दो-दो और कोलकाता से एक यात्रा की है.

रान्या की 46 यात्राएं
इतना ही नहीं जनवरी 2024 और मार्च 2025 के बीच रान्या ने 46 यात्राएं कीं. ये सभी 46 यात्राएं बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से दुबई तक की थीं. दुबई का पहचान पत्र होने के बावजूद रान्या की ज्यादातर यात्राएं पर्यटक वीजा पर थीं. जांच में ये बात सामने आई है कि रान्या बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होती और 24 घंटे के भीतर दुबई से वापस आती.

अब तक 51 ऐसी यात्राएं की
रान्या ने 28 जुलाई 2023 को यह यात्रा पैटर्न शुरू किया. अब तक 51 ऐसी यात्राएं की हैं. इससे इस बात को बल मिलता है कि इनमें से हर यात्रा में सोने की तस्करी हुई. बात यहीं थमती है. रान्या का ड्रेस कोड भी स्मगलिंग के लिए बड़ा हथियार था, जिससे धीरे-धीरे पर्दा उठ रहा है. अधिकारियों ने उसके ड्रेसिंग पैटर्न को समझने के लिए उसकी ट्रैवल डेट पर नजर डाली तो हैरान कर देने वाली बातें सामने आईं.

जींस और जैकेट पहनकर लौटती थी
वो आमतौर पर कैजुअल ड्रेस में दुबई जाती थी और जींस और जैकेट पहनकर लौटती थी. कभी भी जैकेट पहने बिना नहीं लौटती थी. इनको खास तरह से डिजाइन भी किया गया था. ज्यादातर वो आसानी से हवाई अड्डे से बाहर निकलने के लिए प्रोटोकॉल अधिकारियों का साथ लेती थी.

तरुण राजू के बारे में कई खुलासे
रान्या के कारोबारी दोस्त तरुण राजू के बारे में कई खुलासे हुए हैं. कथित तौर पर रान्या की तस्करी गतिविधियों के लिए तरुण की पैसे की व्यवस्था करता था. उसके परिवार की संपत्ति हजारों करोड़ रुपये है. कॉलेज के दिनों से ही रान्या से उसकी दोस्ती रही. रान्या ने 2017 के बाद से किसी भी फिल्म में काम नहीं किया. ये बात सामने आई है कि रान्या ने 2023 के बाद सोने की तस्करी शुरू की.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments