Saturday, June 14, 2025
spot_img
HomeINDIAदया और शांति का संदेश देने वाले पोप फ्रांसिस का निधन, देशभर...

दया और शांति का संदेश देने वाले पोप फ्रांसिस का निधन, देशभर से संवेदनाएं

ईसाईयों के सबसे बड़े धर्मगुरु पोप फ्रांसिस का सोमवार को 88 साल की उम्र में निधन हो गया है. पोप फ्रांसिस 1300 साल में पहले गैर-यूरोपीय पोप थे. लंबे समय से बीमार चल रहे पोप फ्रांसिस ने स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजकर 35 मिनट पर अपनी आखिरी सांस ली. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोप फ्रांसिस के निधन पर गहरा दुख जताया है और इस घड़ी में कैथोलिक समुदाय के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की है.

पीएम मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘पोप फ्रांसिस के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है. दुख और स्मरण की इस घड़ी में, वैश्विक कैथोलिक समुदाय के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. पोप फ्रांसिस को दुनिया भर के लाखों लोग हमेशा करुणा, विनम्रता और आध्यात्मिक साहस के प्रतीक के रूप में याद रखेंगे.’कार्डिनल केविन फैरेल ने टीवी चैनल पर पोप के निधन की घोषणा की. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने कहा है कि पोप फ्रांसिस के निधन से आज पूरा विश्व दुखी है.

उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले- PM
पीएम मोदी ने आगे लिखा, ‘छोटी उम्र से ही पोप फ्रांसिस प्रभु ईसा मसीह के आदर्शों को साकार करने के लिए खुद को समर्पित कर दिया था. उन्होंने गरीबों और वंचितों की लगन से सेवा की, जो लोग पीड़ित थे, उनके लिए उन्होंने आशा की भावना जगाई. मैं उनके साथ अपनी मुलाकातों को याद करता हूं और समावेशी और सर्वांगीण विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से बहुत प्रेरित हुआ. भारत के लोगों के प्रति उनका स्नेह हमेशा संजोया जाएगा. उनकी आत्मा को ईश्वर की गोद में शांति मिले.’

वे वास्तव में एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे- कांग्रेस
कांग्रेस अध्यक्ष की ओर से X पर पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक संदेश जारी किया. इसमें लिखा है, ‘पोप फ्रांसिस के निधन से पूरा विश्व दुखी है, जिन्हें आने वाली पीढ़ियां बहुत महत्वपूर्ण व्यक्ति के रूप में देखेंगी. वे अंतर-धार्मिक समझ और जुड़ाव के लगातार समर्थक थे. वैश्विक शांति और सद्भाव के लिए भी एक बहुत प्रभावशाली शक्ति थे. वे वास्तव में एक प्रतिष्ठित व्यक्तित्व, एक उत्कृष्ट मानवतावादी थे, जिन्होंने अपने पीछे एक बहुत ही मूल्यवान विरासत छोड़ी है.’

वे दलितों के साथ खड़े रहे- राहुल गांधी
वहीं, कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने एक्स पर लिखा, ‘करुणा, न्याय और शांति की वैश्विक आवाज पोप फ्रांसिस के निधन से बहुत दुखी हूं.वे दलितों और हाशिए पर पड़े लोगों के साथ खड़े रहे, असमानता के खिलाफ निडरता से बोले और प्रेम और मानवता के अपने संदेश से विभिन्न धर्मों के लाखों लोगों को प्रेरित किया. मेरी संवेदनाएं भारत और दुनिया भर के कैथोलिक समुदाय के साथ हैं.’

वे आध्यात्मिक शक्ति के सच्चे प्रतीक थे- केजरीवाल
वहीं, आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी एक्स पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा, ‘पोप फ्रांसिस के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए – जो विनम्रता और आध्यात्मिक शक्ति के सच्चे प्रतीक थे. इस अपार क्षति पर शोक व्यक्त करने वाले सभी लोगों के प्रति हार्दिक संवेदना.’

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments